Current Affairs in Hindi – 16 May 2019 Questions and Answers

16 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “16 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘16 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


16 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. श्याओमी इंडिया ने भारत के किस शहर में स्मार्टफोन वेंडिंग मशीन “एमआई एक्सप्रेस कियोस्क” लॉन्च की है?
क. चेन्नई
ख. दिल्ली
ग. बेंगलुरु
घ. कोलकत्ता

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. बेंगलुरु - श्याओमी इंडिया ने हाल ही में बेंगलुरु शहर में स्मार्टफोन वेंडिंग मशीन "एमआई एक्सप्रेस कियोस्क" लॉन्च की है. इस मशीन से कंपनी के फोन और एसेसरीज खरीदे जा सकते हैं. इस मशीन को शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, टेक पार्क में इनस्टॉल किया जायेगा.

प्रश्‍न 2. वर्ष 2019 की मार्च तिमाही में किस टेलिकॉम कंपनी को 4882 करोड़ का घाटा हुआ है?
क. एयरटेल
ख. रिलायंस जियो
ग. वोडाफोन-आइडिया
घ. ऐर्सल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. वोडाफोन-आइडिया - देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया को मार्च तिमाही में 4,881.90 करोड़ का घाटा हुआ है. और वोडाफोन-आइडिया को 2018-19 की तीसरी तिमाही में 5,004.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

प्रश्‍न 3. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए किसने मंजूरी दे दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. राज्यसभा
ग. लोकसभा
घ. केंद्र सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सुप्रीमकोर्ट - सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है. वर्तमान चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन अगले महीने दिल्ली हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त होने वाले है.

प्रश्‍न 4. नेपाल के कामी रीता शेरपा कौन सी बार दुनिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढने वाले इकलौते पर्वतारोही बन गए है?
क. 7वीं बार
ख. 12वीं बार
ग. 18वीं बार
घ. 23वीं बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 23वीं बार - नेपाल के शेरपा पर्वतारोही कामी रीता शेरपादुनिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 23वीं बार चढने वाले इकलौते पर्वतारोही बन गए है. उनकी उम्र 49 वर्ष है और वे हाल ही में 23वी बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़े थे.

प्रश्‍न 5. 16 मई को भारत में किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है?
क. हरियाणा स्थापना दिवस
ख. पंजाब स्थापना दिवस
ग. केरल स्थापना दिवस
घ. सिक्किम स्थापना दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. सिक्किम स्थापना दिवस - 16 मई 1975, 3:30 am पर भारत के सिक्किम राज्य की स्थापना हुई थी और आज के दिन सिक्किम में सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है. सिक्किम नामग्याल राजतन्त्र द्वारा शासित एक स्वतन्त्र राज्य था.

प्रश्‍न 6. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज सिंह का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 72 वर्ष
ख. 78 वर्ष
ग. 82 वर्ष
घ. 84 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 84 वर्ष - मध्यप्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज सिंह का हाल ही में 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के वजह से हुई है.

प्रश्‍न 7. क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक को किस फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
क. ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम
ख.अर्जेंटीना फुटबॉल टीम
ग. भारतीय फुटबॉल टीम
घ. अमेरिकी फुटबॉल टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारतीय फुटबॉल टीम - भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक को हाल ही में 2 वर्ष के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया है. वे स्टीफन कॉन्सटेन्टाइन की जगह स्थान ग्रहण करेंगे.

प्रश्‍न 8. भारत की जीएस लक्ष्मी को किसने आईसीसी के मैच रेफरी पैनल में पहली महिला के रूप में शामिल किया है?
क. बीसीसीआई
ख. आईसीसी
ग. पीसीबी
घ. केंद्र सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. आईसीसी - हाल ही में हुए वुमन टी20 चैलेंज के फाइनल में रेफरी रही जीएस लक्ष्मी को आईसीसी ने अपने मैच रेफरी पैनल में पहली महिला के रूप में शामिल किया है. 51 वर्ष की जीएस लक्ष्मी ने कहा है की यह मेरे लिए गर्व का मौका है.

प्रश्‍न 9. बल्लेबाज़ी कोच क्रेग मैकमिलन की जगह हाल ही में पीटर फुल्टन को किस देश की क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ग. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम
घ. श्री लंका क्रिकेट टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम - वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही हाल ही में बल्लेबाज़ी कोच क्रेग मैकमिलन की जगह पीटर फुल्टन को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. वे 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्डकप के बाद में टीम के बल्लेबाजी कोच बनेंगे.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश की संसद ने देश में गर्भपात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है?
क. इण्डोनेशिया
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अलबामा
घ. इराक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अलबामा - हाल ही में अलबामा देश की संसद ने देश में गर्भपात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. संसद ने दुष्कर्म और घृणित यौन संबंध के मामले में भी गर्भपात की अनुमति नहीं दी है और अगर कोई डॉक्टर गर्भपात करता है तो उसे उम्रकैद की सजा दी जाएगी.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *