Hindi – 16 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 16th May 2021 in Hindi (16 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 16 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 16th May 2021 in Hindi (16 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


एयरोस्पेस स्टार्टअप Axiom और किसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन घोषित किया है?

  • इसरो
  • ईसा
  • स्पेसएक्स
  • नासा

उत्तर: नासा – नासा और एयरोस्पेस स्टार्टअप Axiom ने हाल ही में जनवरी, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन घोषित किया है. जिसमे 4 लोगों को भेजने के आदेश पर हस्ताक्षर किए गए है. यह पहला निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन, जिसे AX-1 मिशन के रूप में जाना जाता है.


एनएचपीसी लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किस राज्य सरकार को कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार

उत्तर: अरुणाचल प्रदेश सरकार – एनएचपीसी लिमिटेड की 2880 मेगावाट क्षमता की दिबांग बहुउद्देश्यीय परियोजना ने हाल ही में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अरुणाचल प्रदेश सरकार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है. साथ ही सरकार को 25 आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर हस्तांतरित किए गए है.


निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल श्मशान कार्ट विकसित किया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी रोपड़
  • आईआईटी चेन्नई
  • आईआईटी रोपड़
Read Also...  Current Affairs Hindi April 2018 - Hindi GK April 2018 - सामयिकी प्रश्न उत्तर अप्रैल २०१८

उत्तर: आईआईटी रोपड़ – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ संस्थान ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल श्मशान कार्ट विकसित किया है जो की विक स्टोव के सिद्धांत पर कार्य करता है. ये स्टेनलेस स्टील इन्सुलेशन ट्रे से सुसज्जित है.


भारतीय मूल की किस विशेषज्ञ को हाल ही में 2021 के विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
  • डॉ. सुषमा सिंह थिल्स्टेड
  • डॉ. संजीता शिम्मत हिस्टर
  • डॉ. संगीता बजवा

उत्तर: डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड – भारतीय मूल की विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड को हाल ही में 2021 के विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बांग्लादेश में अपने शोध में मछली की छोटी देशी प्रजातियों पर जलीय कृषि और खाद्य प्रणालियों के लिए पोषण-संवेदनशील दृष्टिकोण का विकास किया है.


इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किस एजेंसी लिमिटेड को “हरित ऊर्जा पुरस्कार” से सम्मानित किया है?

  • इरडा
  • बीसीसीआई
  • निति आयोग
  • आईआरडीए

उत्तर: इरडा – इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अक्षय ऊर्जा के लिए वित्तपोषण संस्थान के तौर पर एक अग्रणी सार्वजनिक संस्थान होने के लिए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) को “हरित ऊर्जा पुरस्कार” से सम्मानित किया है. इरडा ने वर्ष, 2020-21 में ऋण की दूसरी उच्चतम राशि को 8,827 करोड़ रुपये वितरित किये हैं


हाल ही में आयोजित की गयी पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

  • अपूर्व चंद्रा
  • हरदीप सिंह पूरी
  • नरेंद्र सिंह
  • निर्मला सीतारमण

उत्तर: अपूर्व चंद्रा – भारत के श्रम सचिव अपूर्व चंद्रा ने हाल ही में आयोजित की गयी पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की है. इस बैठक में,ब्रिक्स के सदस्य देशों के आलावा अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा एजेंसी और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए है.

Read Also...  10th to 17 October 2021 - 2nd Week Current Affairs in Hindi

निम्न में से किस ओलिंपिक पदक विजेता के खिलाफ जूनियर नेशनल चैम्पियन 23 साल के सागर की हत्या के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है?

  • संजीत कुमार
  • सुशील कुमार
  • संदीप कुमार
  • विजेंद्र सिंह

उत्तर: सुशील कुमार – 2 बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ हाल ही में पूर्व जूनियर नेशनल चैम्पियन 23 साल के सागर की हत्या और छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प में शामिल होने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.


टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने 1.80 लाख की जगह अब कितने हजार अधिकारियों को एंट्री देने की घोषणा की है?

  • 20 हजार
  • 40 हजार
  • 60 हजार
  • 80 हजार

उत्तर: 80 हजार – टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने हाल ही में 1.80 लाख की जगह 80 हजार अधिकारियों को एंट्री देने की घोषणा की है. साथ ही जापान ने भारत पर अनिश्चितकाल के लिए ट्रैवल बैन भी लगा दिया है. इस ओलिंपिक की शुरुआत 24 जुलाई और पैरलिंपिक गेम्स का 24 अगस्त की जाएगी.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *