Hindi – 17 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 17th May 2021 in Hindi (17 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’17 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 17 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 17th May 2021 in Hindi (17 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत अब तक कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है?

  • 2000 रेलवे स्टेशनों
  • 4000 रेलवे स्टेशनों
  • 6000 रेलवे स्टेशनों
  • 8000 रेलवे स्टेशनों

उत्तर: 6000 रेलवे स्टेशनों – भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत 6000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है. हाल ही में हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई शुरू होने के साथ भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. भारतीय रेलवे का स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने का अपना सफर जनवरी, 2016 में शुरू हुआ था.


रेलवे ने हाल ही में कोलकाता में कितने मीटर के सुरंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है?

  • 200 मीटर
  • 400 मीटर
  • 600 मीटर
  • 800 मीटर

उत्तर: 800 मीटर – कोलकाता के बोबाजार में ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में टनल बोरिंग मशीन द्वारा 800 मीटर के सुरंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस मार्ग पर सुरंग निर्माण का काम मुश्किल था क्योंकि इसमें सदियों पुरानी इमारतें थीं. इसके साथ ही ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए संपूर्ण टीबीएम टनलिंग का काम पूरा हो गया है.

Read Also...  26-November-2021 Current Affairs in Hindi

17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व दूरदर्शन दिवस
  • विश्व ज्ञानदर्शन दिवस
  • विश्व दूरसंचार दिवस

उत्तर: विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई को विश्वभर में विश्व दूरसंचार दिवस (World Information Society Day) मनाया जाता है. यह दिवस 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के लिए मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों की वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है.


निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल ही में मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया है?

  • केरल
  • पंजाब
  • हरियाणा
  • गुजरात

उत्तर: पंजाब – पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल ही में मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया है. मलेरकोटला 23वां जिला घोषित किया गया है. इस घोषणा के साथ ही मलेरकोटला के लिए विकास के लिए कई प्रोजेक्टों का भी ऐलान किया गया है. मूल रूप से मलेरकोटला और अहमदगढ़ तहसीलों और अमरगढ़ सब तहसील नए बने जिले में शामिल होंगी.


निम्न में से किस वर्ष बनायीं गयी पाब्लो पिकासो की “Woman Sitting Near a Window” पेंटिंग हाल ही में 754 करोड़ रुपये में बिकी है?

  • 1930
  • 1932
  • 1934
  • 1936

उत्तर: 1932 – वर्ष 1932 में बनायीं गयी पाब्लो पिकासो की “Woman Sitting Near a Window” पेंटिंग हाल ही में 754 करोड़ रुपये में बिकी है. इस पेंटिंग की बोली 90 मिलियन डालर लगायी गयी थी पर फीस और कमीशन जोड़े जाने पर बढ़कर 103.4 मिलियन अमरीकी डालर हो गई है. इस पेंटिंग को बनाने वाले पाब्लो पिकासो एक महान स्पेनिश चित्रकार, शिल्पकार व थिएटर डिज़ाइनर थे.

Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 6 September 2023: Questions and Answers

हाल ही में भारत और इंडोनेशिया की नौसेना ने किस सागर के दक्षिण भाग में “पैसेज एक्सरसाइज” का आयोजन किया है?

  • अरब सागर
  • लाल सागर
  • झील सागर
  • मध्य सागर

उत्तर: अरब सागर – हाल ही में भारत और इंडोनेशिया की नौसेना नेपारस्परिक सहयोग में और सुधार लाने के उद्देश्य से दक्षिण अरब सागर में “पैसेज एक्सरसाइज” का आयोजन किया है. जिसका उद्देश्य नौसेनाओं के बीच पारस्परिक सहयोग और समझ में सुधार करना था. इस युद्धाभ्यास में आईएनएस शारदा, अपतटीय गश्ती पोत और चेतक हेलीकॉप्टर भी शामिल रहे थे.


जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर जिसका हाल ही में परीक्षण किया है वह किस अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरग्रहीय अंतरिक्ष यान है?

  • नासा
  • इसरो
  • बीसा
  • यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

उत्तर: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा विकसित अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरग्रहीय अंतरिक्ष यान का परीक्षण किया गया है. इस जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर को (JUICE) कहते हैं इसका उद्देश्य कांट्रेक्टर एयरबस डिफेंस एंड स्पेस है. यह जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर बृहस्पति के तीन गैलीलियन चंद्रमा का अध्ययन करेगा.


लेस्टर सिटी ने हाल ही में कितने साल की इतिहास में पहली बार FA कप का खिताब जीता है?

  • 50 साल
  • 90 साल
  • 137 साल
  • 185 साल

उत्तर: 137 साल – लेस्टर सिटी ने हाल ही में FA कप के फाइनल में चेल्सी को 1-0 से हराकर यह ख़िताब जीता लिया है इस टीम ने 137 साल के इतिहास में पहली बार FA कप का खिताब जीता है. लेस्टर सिटी 52 साल के बाद फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले टीम 1949, 1961, 1963, 1969 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई थी.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 1 December 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *