Hindi – 18 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 18th May 2021 in Hindi (18 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 18 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 18th May 2021 in Hindi (18 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


मैक्सिको की किस महिला ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है?

  • जोजीबिनी तुंजी
  • एंड्रिया मेजा
  • जेसरा मस्ज
  • सिस्टर मेज

उत्तर: एंड्रिया मेजा – मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है उन्हें वर्ष 2019 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला दक्षिण अफ्रीका की जोजीबिनी तुंजी ने ताज पहनाया. जबकि इस बार भारत की मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो टॉप-4 में ही जगह बना पाई थी.


भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया है?

  • नीरा टंडन
  • सुषमा टंडन
  • हेमन टंडन
  • सुजेन हेर्रिस

उत्तर: नीरा टंडन – भारतीय मूल की नीरा टंडन को हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया है. इससे पहले नीरा टंडन को प्रबंधन एवं बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. वे अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी है.

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 14 December 2017 for SSC Exam

निम्न में से किस राज्य सरकार ने कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है?

  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • दिल्ली सरकार

उत्तर: दिल्ली सरकार – दिल्ली सरकार ने हाल ही में कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है की बुजुर्ग जिनके जवान बच्चे चले गए और अब घर चलाने वाला कोई नहीं है उन बुजुर्गों की मदद अब दिल्ली सरकार करेगी.


राजनाथ सिंह और किसने डीआरडीओ के द्वारा विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप जारी की है?

  • डॉ हर्षवर्धन
  • नरेंद्र सिंह
  • रामनाथ कोविंद
  • प्रकाश जावडेकर

उत्तर: डॉ हर्षवर्धन – भारत की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हाल ही में डीआरडीओ के द्वारा विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप जारी की है. इस दवा को आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है. यह दवा कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस्तेमाल के लिए डीजीसीआई ने मंजूरी दी है.


साउथ के किस सुपरस्टार अभिनेता ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं?

  • महेश
  • चिरंजीव
  • रजनीकांत
  • अक्षय कुमार

उत्तर: रजनीकांत – साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत ने हाल ही में तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं. उनके द्वारा दी गयी राशि का कोरोना मरीजों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही रजनीकांत के बेटी सौंदर्य रजनीकांत ने भी 1 करोड़ रुपए दान किये है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 7 June 2020 Questions and Answers

चीन का चुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरे करने के बाद किस ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है?

  • बुध ग्रह
  • शुक्र ग्रह
  • शनि ग्रह
  • मंगल ग्रह

उत्तर: मंगल ग्रह – चीन का 5 टन वजनी चुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरे करने के बाद हाल ही में मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है. इस लैंडिंग के साथ चीन मंगल ग्रह पर रोवर भेजने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है. इस चुरोंग रोवर का नाम अग्नि देवता के नाम पर रखा गया है.


बार्सिलोना ने हाल ही में कौन सी बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब जीत लिया है?

  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी

उत्तर: पहली – बार्सिलोना ने हाल ही में चेल्सी को 4-0 से हराकर पहली बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही बार्सिलोना टीम मेन्स और वुमन्स दोनों कैटेगरी में चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. बार्सिलोना की मेन्स टीम 5 बार यह ख़िताब जीत चुकी है.


स्पेन के राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट ख़िताब जीतकर कौन सी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है?

  • 5वीं बार
  • 7वीं बार
  • 10वीं बार
  • 12वीं बार

उत्तर: 10वीं बार – स्पेन के राफेल नडाल हाल ही में 12वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है उन्होंने इस बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट ख़िताब जीतकर 10वी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है. जबकि छठी बार इटैलियन ओपन के ख़िताब का फाइनल मुकाबला नडाल और जोकोविच के बीच खेला गया है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *