Current Affairs in Hindi – 22 May 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’22 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 22nd May 2020 in Hindi (22 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. विश्व बैंक ने हाल ही में कितने विकासशील देशो को 160 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है?
- 20 देशो
- 50 देशो
- 70 देशो
- 100 देशो
प्रश्न 2. सीबीएसई बोर्ड से 9वीं से कौन सी क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए साइबर सेफ्टी मैनुअल जारी किया है?
- 10वीं कक्षा
- 11वीं कक्षा
- 12वीं कक्षा
- सिर्फ 9वीं कक्षा के लिए
प्रश्न 3. काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कौन भारतीय बाजार में फीचर फोन बेचने के मामले में जियो को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है?
- एप्पल
- सैमसंग
- विवो
- रेडमी
प्रश्न 4. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कौन से मोबाइल ऐप लांच किया है?
- अभ्यास
- रक्षा
- शिक्षा विकास
- विकास विज्ञानं
प्रश्न 5. भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त 1 जून से प्रतिदिन कितनी नॉन-एसी ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है?
- 50 नॉन-एसी ट्रेनों
- 100 नॉन-एसी ट्रेनों
- 150 नॉन-एसी ट्रेनों
- 200 नॉन-एसी ट्रेनों
प्रश्न 6. अमेरिका के किस विश्वविद्यालय के खगोलविद ने जीवन की खोज में सहायक एक्सोप्लैनेट क्लाइमेट ‘डिकोडर’विकसित करने में सफलता हासिल की है?
- कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय
- कॉर्नेल विश्वविद्यालय
- कोलंबिया विश्वविद्यालय
- येल विश्वविद्यालय
प्रश्न 7. भारतीय वायु सेना ने कितने करोड़ रुपये की 3 बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने लगाने का फैसला किया है?
- 2000 करोड़ रुपये
- 4000 करोड़ रुपये
- 6000 करोड़ रुपये
- 8000 करोड़ रुपये
प्रश्न 8. 22 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व जैव विविधता दिवस
- विश्व विज्ञानं दिवस
- विश्व महात्मा दिवस
- विश्व ब्राह्मण दिवस
प्रश्न 9. भारत से सीमा विवाद के बीच किस देश ने हाल ही में नया मानचित्र स्वीकृत किया है?
- पाकिस्तान
- नेपाल
- श्री लंका
- भूटान
प्रश्न 10. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेवर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए किस देश की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को सुरक्षा मंजूरी दे दी है?
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- स्विट्जरलैंड
- चीन