Current Affairs in Hindi – 25 May 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’25 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 25th May 2020 in Hindi (25 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. सरकार की 100 फीसदी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत किस बैंक ने एमएसएमई को 12 हजार करोड़ रुपए का लोन देने की घोषणा की है?
- केनरा बैंक
- यस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न 2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कितने सदस्यीय डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया है?
- 12 सदस्यीय
- 24 सदस्यीय
- 34 सदस्यीय
- 48 सदस्यीय
प्रश्न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आये अम्फान तूफान से निपटने के लिए बंगाल को कितने हजार करोड़ रुपये मदद देने की घोषणा की है?
- 1 हजार करोड़ रुपये
- 2 हजार करोड़ रुपये
- 3 हजार करोड़ रुपये
- 4 हजार करोड़ रुपये
प्रश्न 4. भारत हाल ही में दुनिया में पीपीई का कौन सा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
प्रश्न 5. हाल ही में किसने विदेश में फंसे कुछ श्रेणी के ओसीआई कार्डधारकों को भारत आने की मंजूरी दे दी है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- केंद्र सरकार
- रक्षा आयोग
प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा बल्लेबाज वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने वाला पहला बल्लेबाज है?
- सचिन तेंदुलकर
- शिखर धवन
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
प्रश्न 7. इनमे से किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे अधिक 534 छक्के लगाये है?
- क्रिस गेल
- शाहिद अफरीदी
- ब्रैंडन मैकलम
- रोहित शर्मा
प्रश्न 8. अमेरिका के किस अख़बार ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले 1 हज़ार लोगो के पहले पेज पर नाम छापे है?
- न्यूयॉर्क टाइम्स
- द वाल स्ट्रीट जर्नल
- लोस एंजलिस टाइम्स
- छिकगो ट्रिब्यून
प्रश्न 9. निम्न में से किस देश ने वर्ष 2020 के लिए रक्षा बजट बढ़ाकर 13.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया है?
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- चीन
- भारत
प्रश्न 10. 25 मई को किस देश में पहला राष्ट्रीय सरकार (First National Government) दिवस मनाया जाता है?
- अर्जेंटीना
- इराक
- ईरान
- ऑस्ट्रिया