Current Affairs in Hindi – 27 May 2019 Questions and Answers

27 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “27 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘27 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


27 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. चीन ने हाल ही में कितने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्नेटिक लेविटेशन ट्रेन का प्रोटोटाइप लांच किया है?
क. 100 किलोमीटर प्रति घंटे
ख. 200 किलोमीटर प्रति घंटे
ग. 400 किलोमीटर प्रति घंटे
घ. 600 किलोमीटर प्रति घंटे

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 600 किलोमीटर प्रति घंटे - चीन ने हाल ही में 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्नेटिक लेविटेशन ट्रेन का प्रोटोटाइप लांच किया है. इसका डिजाईन सरकारी कंपनी सीआरआरसी क्विंगदाओ सिफांग ने तैयार किया है.

प्रश्‍न 2. निम्न में से किसने पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को विश्व के 10 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है?
क. वर्ल्ड बैंक
ख. केंद्र सरकार
ग. मुडीज़
घ. यूएनएसडीजी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. यूएनएसडीजी - हाल ही में पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को यूएनएसडीजी (यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) ने विश्व के 10 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. उन्हें जेनेवा में यूएनएसडीजी हेल्थकेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

प्रश्‍न 3. किर्गिज़स्तान के किस शहर में दूसरा शंघाई सहयोग संगठन मॉस मीडिया फोरम का आयोजन किया गया है?
क. बिश्केक
ख. ओसह
ग. जलाल-आबाद
घ. बातकें

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. बिश्केक - किर्गिज़स्तान के बिश्केक शहर में दूसरा शंघाई सहयोग संगठन मॉस मीडिया फोरम का आयोजन किया गया है. जिसमे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक शिष्‍टमंडल ने भारत का प्रतिनिधित्‍व किया. इसका उद्घाटन किर्गिज़स्तान गणराज्य के राष्‍ट्रपति एस जीनबेको ने किया,

प्रश्‍न 4. लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर को किस देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन का कमांडर नियुक्त किया गया है?
क. इजराइल
ख. इराक
ग. जापान
घ. दक्षिण सूडान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दक्षिण सूडान - संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन का कमांडर नियुक्त किया है. यह दूसरा सबसे बड़ा शांति अभियान है. लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर संयुक्त राष्ट्र मिशन के करीब 16,000 शंतिरक्षक सैनिकों की कमान संभालेंगे.

प्रश्‍न 5. निम्न मे से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने अल्टिमा थुले पर पानी की मौजूदगी के सबूत की खोज की है?
क. ईसा
ख. इसरो
ग. डीआरडीओ
घ. नासा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नासा - अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने अल्टिमा थुले पर पानी की मौजूदगी के सबूत की खोज की है. यह मानव जाति द्वारा खोजी गई अब तक की सबसे दूर की दुनिया है.

प्रश्‍न 6. जगन मोहन रेड्डी को किस राज्य में सर्वसम्‍मति से विधायक दल का नेता चुना गया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. आंध्र प्रदेश
घ. कोलकाता

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. आंध्र प्रदेश - जगन मोहन रेड्डी को हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य में सर्वसम्‍मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में जगन मोहन रेड्डी समेत 151 आयोजित की गई है.

प्रश्‍न 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए की बैठक में भाग लेने के बाद किसने उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त करने के साथ सरकार बनाने का न्योता दिया है?
क. रामनाथ कोविंद
ख. श्री वेंकैया नायडू
ग. प्रणव मुखेर्जी
घ. गंगना रजोई

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. रामनाथ कोविंद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए की बैठक में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त करने के साथ सरकार बनाने का न्योता दिया. साथ ही नरेंद्र मोदी से कहा की वे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति के लिए नाम की घोषणा करे.

प्रश्‍न 8. “कोपा डेल रे” के फाइनल में वेलेंसिया ने बार्सिलोना को हराकर कितने साल बाद टूर्नामेंट में ख़िताब जीता है?
क. 5 साल
ख. 7 साल
ग. 11 साल
घ. 15 साल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 11 साल - "कोपा डेल रे" के फाइनल में वेलेंसिया ने बार्सिलोना को 2-1 से हराकर वेलेंसिया ने 11 साल बाद टूर्नामेंट में ख़िताब जीता है. वेलेंसिया ने पिछली बार ख़िताब वर्ष 2008 में जीता था.

प्रश्‍न 9. जर्मन कप का ख़िताब जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने हाल ही में कौन सी बार जीता है?
क. 7वीं बार
ख. 11वीं बार
ग. 12वीं बार
घ. 19वीं बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 19वीं बार - जर्मन कप के फाइनल में बर्लिन ओलंपिया स्टेडियम पर लीपजिग को 3-0 से हराकर जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने हाल ही में 19वीं बार ख़िताब जीता है. इससे पहले बायर्न बुंदेसलिगा टाइटल भी जीत चुका है.

प्रश्‍न 10. अमेरिका ने किस देश के साथ हाल ही में निष्पक्ष कारोबार करने का वादा किया है?
क. रूस
ख. इराक
ग. चीन
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. जापान - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान की चार दिवसीय यात्रा के दौरान जापान के साथ निष्पक्ष कारोबार (नए बिजनेस) करने का वादा किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है की अमेरिका अब इस एशियाई देश के साथ कारोबार को थोड़े और वाजिब स्तर पर ले जाना चाहता है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *