Hindi – 27 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 27th May 2021 in Hindi (27 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 27 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 27th May 2021 in Hindi (27 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


गुजरात राज्य के राज्यपाल का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में 7 अन्य विधेयकों के साथ गुजरात धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी है?

  • संजय वर्मा
  • आचार्य देवव्रत
  • ओम प्रकाश कोहली
  • कलराज मिश्र

उत्तर: आचार्य देवव्रत – गुजरात राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने हाल ही में 7 अन्य विधेयकों के साथ गुजरात धर्म स्वतंत्रता (संशोधन)विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी है. ये बिल राज्यसभा में मार्च 2021 में पारित हुआ था. विधेयक में शादी करके जबरन कराने और धर्म परिवर्तन करने पर 3-10 साल की जेल का प्रावधान है.


अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस वर्ष में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है?

  • 2021
  • 2022
  • 2023
  • 2024

उत्तर: 2023 – अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में वर्ष 2023 में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है. इस मिशन को नासा ने वोलाटाइल्स इंवेस्टिगेशन पोलर एक्स्प्लोरेशन रोवर (वाइपर) दिया है जिसका उद्देश्य चंद्रमा की सतह के अंदर बर्फ तथा अन्‍य प्राकृतिक संसाधनों की खोज करना है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 10 November 2020 Questions and Answers

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा (1) के तहत हाल ही में किस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत किया गया है?

  • गुजरात उच्च न्यायालय
  • पंजाब उच्च न्यायालय
  • केरल उच्च न्यायालय
  • महाराष्ट्र उच्च न्यायालय

उत्तर: केरल उच्च न्यायालय – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा (1) के तहत हाल ही में केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत किया है. ये पांच न्यायाधीश (पुलेरी वाध्यारिलथ कुन्हीकृष्णन, सर्वश्री न्यायमूर्तिगण कॉनराड स्टैंसिलॉस डायस, बेचू कुरियन थॉमस थिरूमुप्पथ राघवन रवि और गोपीनाथ पुझंकारा) है.


उत्तर रेलवे ने हाल ही में हत्या का आरोप होने की वजह से किस भारतीय पहलवान को निलंबित करने का आदेश दिया है?

  • विजेंद्र सिंह
  • सुशील कुमार
  • संजय कुमार
  • सतपाल

उत्तर: सुशील कुमार – उत्तर रेलवे ने हाल ही में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में शामिल होने के आरोप में भारतीय पहलवान सुशील कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है. सुशील कुमार को उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया था.


हाल ही में किस अभिनेता को यूएई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है?

  • अक्षय कुमार
  • सुनील शेट्टी
  • संजय दत्त
  • रणवीर कपूर

उत्तर: संजय दत्त – हाल ही में अभिनेता संजय दत्त को यूएई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है. यह वीजा लॉन्ग टर्म रेसिडेंस इवेंट है जो मई 2019 में प्रधानमंत्री और दुबई के शासक के अप्रूवल के बाद लागू हुआ. जबकि वर्ष 2020 में यूएई सरकार ने किस वीजा की शुरूआत की थी. जिसकी समय अवधि 10 वर्ष है.

Read Also...  Current Affairs - 8 June 2018 - Questions and Answers in Hindi

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को कितने वर्ष के लिए सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष

उत्तर: 2 वर्ष – 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को हाल ही में 2 वर्ष के लिए सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है जिसके लिए पर्सनल मिनिस्ट्री ने उनकी नियुक्ति का ऑर्डर जारी किया है. सीबीआई के डायरेक्टर का पद फरवरी से खाली था तब से अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा अंतरिम प्रमुख थे.


भारत और किस देश ने हाल ही में दोनों देशो के समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौतों का नवीनीकरण किया है?

  • जर्मनी
  • इराक
  • ओमान
  • ताजीकिस्तान

उत्तर: ओमान – भारत और ओमान ने हाल ही में 2 प्रमुख रक्षा समझौतों (समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग) को बढ़ावा देने के लिए नवीनीकरण किया है. इनमे से एक समुद्री परिवहन समझौता पर दिसंबर, 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे और सैन्य सहयोग समझोते पर वर्ष, 2018 में सहमति हुई थी.


केंद्र सरकार ने हाल ही में किस देश के अड्डू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दे दी है?

  • मालदीव
  • ऑस्ट्रेलिया
  • युगांडा
  • अर्जेंटीना

उत्तर: मालदीव – केंद्र सरकार ने हाल ही में चीन के प्रभाव बढ़ाने के लगातार प्रयासों के बीच मालदीव के अड्डू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कहा है की भारत की “पड़ोस पहले की” नीति में मालदीव का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *