Current Affairs in Hindi – 28 May 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’28 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 28th May 2020 in Hindi (28 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. भारती टेलीकॉम ने कितने करोड़ रुपये में एयरटेल में 2.75 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचने की घोषणा की है?
- 5,433 करोड़ रुपये
- 6,433 करोड़ रुपये
- 7,433 करोड़ रुपये
- 8,433 करोड़ रुपये
प्रश्न 2. कोरोना संकट के बीच कौन विश्व का तीसरा सबसे अमीर शख्स बन गया है?
- मुकेश अम्बानी
- बिल गेट्स
- मार्क जुकरबर्ग
- सत्य नदेला
प्रश्न 3. चार धाम की यात्रा को सुखद बनाने के लिए किस राज्य में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की टीम ने चंबा के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग बनाई है?
- अरुणाचल प्रदेश
- जम्मू एंड कश्मीर
- उत्तराखंड
- राजस्थान
प्रश्न 4. भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन वर्ष 2020 के किस महीने में 65 प्रतिशत गिरकर 31.3 लाख टन आ गया है?
- फरवरी
- मार्च
- अप्रैल
- मई
प्रश्न 5. फेसबुक ने हाल ही में कौन सा नया वीडियो कॉलिंग एप्प लांच किया है?
- कैचअप
- मेकअप
- टेकअप
- मायअप
प्रश्न 6. ओला इलेक्ट्रिक ने किस वर्ष तक भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है?
- 2021
- 2022
- 2023
- 2025
प्रश्न 7. 28 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- स्वच्छता विश्व दिवस
- स्वच्छता सोच दिवस
- मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
- विश्व संविधान दिवस
प्रश्न 8. डेब्यू वनडे में हैट्रिक विकेट किस देश की टीम के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को बोर्ड ने निलंबित कर दिया है?
- श्रीलंका क्रिकेट टीम
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम
- नेपाल क्रिकेट टीम
- भूटान क्रिकेट टीम
प्रश्न 9. अमेरिका ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किस देश को हाल ही में 60 लाख डॉलर की मदद देने की घोषणा की है?
- जापान
- इंडोनेशिया
- भारत
- पाकिस्तान
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है?
- भारत
- अमेरिका
- चीन
- जापान