Hindi – 28 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 28th May 2021 in Hindi (28 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 28 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 28th May 2021 in Hindi (28 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


चीन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 61 वर्ष
  • 71 वर्ष
  • 81 वर्ष
  • 91 वर्ष

उत्तर: 91 वर्ष – चीन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का हाल ही में 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें चीन में “हाइब्रिड चावल के जनक” के नाम से जाना जाता है. उन्होंने धान की संकर प्रजाति विकसित किया. आज उनकी वजह से ही चीन में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि हुई है.


अजित चौधरी के निधन के बाद जयंत चौधरी को किस पोलिटिकल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

  • समाजवादी पार्टी
  • भारतीय जनता पार्टी
  • राष्ट्रीय लोक दल
  • भारतीय कांग्रेस

उत्तर: राष्ट्रीय लोक दल – अजित चौधरी के निधन के बाद हाल ही में उनके बेटे जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अजित चौधरी ने वर्ष 1999 में राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया था. वे तब से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

Read Also...  16 June 2021 Current Affairs

भारत सरकार के किस मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से जल्द ही 09 देशों में 10 “वन-स्टॉप सेंटर” स्थापित किये जाने की घोषणा की है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय

उत्तर: महिला और बाल विकास मंत्रालय – महिला और बाल विकास मंत्रालय ने जल्द ही विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, कुवैत, ओमान, कतर, सिंगापुर, सऊदी अरब और यूएई जैसे 09 देशों में 10 “वन-स्टॉप सेंटर” स्थापित किये जाने की घोषणा की है. जबकि सऊदी अरब में 2 केंद्र स्थापित किए जाएंगे.


निम्न में से किस देश की सरकार ने देश के खुफिया विभाग से 90 दिनों में कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के निर्देश दिया है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इराक
  • अमेरिका

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में अमेरिकी खुफिया विभाग को 90 दिनों में कोविड-19 की उत्पत्ति कहां से या कैसे हुई पता लगाने के निर्देश दिए है. यह खुफिया विभाग पता लगाएगा की कोरोना वायरस चीन द्वारा जानबूझकर फैलाया गया है या चीन की लेबोरेटरी में अनजाने में इसकी उत्पति हुई है.


28 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
  • धार्मिक स्वतंत्रता दिवस
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस

उत्तर: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस – 28 मई को विश्वभर में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाना है.


इनमे से किस भारत रत्न प्रोफेसर को एनर्जी फ्रंटियर्स में अनुसंधान के लिए एनी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • संजीत कुमार राव
  • सी.एन.आर. राव
  • संजीव मेहता राव
  • जीवीके मिश्र
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 28 January 2018 for SSC Exam

उत्तर: सी.एन.आर. राव – भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर. राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और ऊर्जा भंडारण में अनुसंधान के लिए हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है जिसे एनर्जी फ्रंटियर पुरस्कार भी कहते है इस पुरस्कार को ऊर्जा अनुसंधान क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार माना जाता है. यह पुरस्कार रोम के क्वैरिनल पैलेस में आधिकारिक समारोह के दौरान 14 अक्टूबर, 2021 को उन्हें दिया जायेगा.


निम्न में से किस अभिनेता की बेटी इरा खान ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों की मदद करने के लिए “अगत्सु फाउंडेशन” लांच की है?

  • सलमान खान
  • शाहरुख़ खान
  • आमिर खान
  • सोहेल खान

उत्तर: आमिर खान – अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों की मदद करने के लिए “अगत्सु फाउंडेशन” नाम से एक कंपनी लांच की है. उन्होंने कहा है की उन्होंने एक सेक्शन 8 कंपनी रजिस्टर की है, जिसे ‘अगत्सु फाउंडेशन’ कहा जाता है.


भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में बैडमिंटन विश्व महासंघ परिषद में चुना गया है?

  • हिमंत बिस्वा सरमा
  • संजय मेहत सुहा
  • सुह्सेम सुह्हेम
  • संदीप नागर मेहता

उत्तर: हिमंत बिस्वा सरमा – भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा को हाल ही में 4 वर्ष यानी 2025 तक के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ परिषद में चुना गया है. बैडमिंटन एशिया के भी उपाध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा को 236 मत मिले है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *