Current Affairs in Hindi – 29 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
29 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “29 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘29 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
29 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. पहले स्वच्छता अभियान के दौरान किस पर्वत चोटी से 10,000 किलोग्राम से अधिक कूड़ा इकट्ठा किया गया है?
क. के2
ख. मकालू
ग. सतपुरा
घ. माउंट एवरेस्ट
प्रश्न 2. निम्न में से किस देश ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली अपनी पहली वेबसाइट लांच की है?
क. श्री लंका
ख. सऊदी अरब
ग. पाकिस्तान
घ. ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 3. वित्त वर्ष 2019 के जनवरी-मार्च में किस बैंक को 4750 करोड़ रु. का घाटा हुआ है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. पंजाब नेशनल बैंक
घ. यस बैंक
प्रश्न 4. जर्मनी में हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों के कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है?
क. 10 मीटर एयर पिस्टल
ख. 20 मीटर एयर पिस्टल
ग. 30 मीटर एयर पिस्टल
घ. 50 मीटर एयर पिस्टल
प्रश्न 5. बीजेपी के पेमा खांडू को किस राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करने के घोषणा की गयी है?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. अरुणाचल
घ. गुजरात
प्रश्न 6. ब्रिटिश भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा लंदन से किसके सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं?
क. वर्ल्ड बैंक
ख. यूनेस्को
ग. अमेरिकी संसद
घ. यूरोपीय संसद
प्रश्न 7. निम्न में से किस देश की सरकार ने जल संकट की वजह से नल खुला छोड़ने पर और पानी की बर्बादी पर 26 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है?
क. भारत सरकार
ख. पाकिस्तान सरकार
ग. ब्राज़ील सरकार
घ. ऑस्ट्रेलिया सरकार
प्रश्न 8. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी करने हुए मेसी ने कौन से बार एक सीजन में 50 या उससे ज्यादा गोल किए हैं?
क. दूसरी बार
ख. तीसरी बार
ग. चौथी बार
घ. छठी बार
प्रश्न 9. फुटबॉलर नेमार जूनियर से किस फुटबॉल टीम की कप्तानी छीन ली गई है?
क. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम
ख. ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम
ग. ब्राज़ील फुटबॉल टीम
घ. अमेरिका फुटबॉल टीम
प्रश्न 10. पाकिस्तान सरकार और किस देश की सरकार के बीच डार के प्रत्यर्पण के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए है?
क. अमेरिका सरकार
ख. ऑस्ट्रेलिया सरकार
ग. भारत सरकार
घ. ब्रिटेन सरकार