Hindi – 29 May 2021 Current Affairs Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 29th May 2021 in Hindi (29 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 29 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 29th May 2021 in Hindi (29 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
निम्न में से किस अभिनेता को यूनाईटेड नेशंस की एनवायर्नमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटा दिया गया है?
- अक्षय कुमार
- सुनील शेट्टी
- रणदीप हुड्डा
- रणवीर सिंह
उत्तर: रणदीप हुड्डा – वर्ष 2020 में फरवरी में 3 वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संधि के तहत जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण के लिए एम्बेसडर के रूप में चुने गए रणदीप हुड्डा को एनवायर्नमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटा दिया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
- संजीत वर्मा
- अरुण वेंकटरमन
- संदीप मेहता
- सुजाता जयेश्वाल
उत्तर: अरुण वेंकटरमन – भारतीय-अमेरिकी नागरिक अरुण वेंकटरमन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है. अरुण वेंकटरमन वर्तमान में वाणिज्य सचिव के सलाहकार हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मुद्दों पर सलाह देने का 20 साल अनुभव है.
निम्न में से किस राज्य सरकार ने “संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021” को मज़ूरी दे दी है?
- केरल सरकार
- पंजाब सरकार
- हरियाणा सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
उत्तर: हरियाणा सरकार – हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने हाल ही में “संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021” को मज़ूरी दे दी है जिसके तहत सरकार के पास किसी भी प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से नुकसान का हर्जाना वसूलने का अधिकार होगा.
इनमे से किस ई-कॉमर्स कंपनी और एमजीएम ने निर्णायक विलय समझौता करने की घोषणा की है?
- फेसबुक
- गूगल
- अमेज़न
- फ्लिप्कार्ट
उत्तर: अमेजन – अमेजन कंपनी और एमजीएम ने निर्णायक विलय समझौता करने की घोषणा की है जिसके तहत जल्द ही अमेजन 8.45 अरब डॉलर में एमजीएम का अधिग्रहण करेगी. एमजीएम स्टूडियोज की स्थापना मारकस लोए और लुईस बी मेयर ने करीब 97 साल पहले 17 अप्रैल 1924 में की थी.
भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को किस देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- जापान
- स्पेन
- चीन
- ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: स्पेन – भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को हाल ही में 20 देशों के 41 उम्मीदवारों में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार “प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड” से सम्मानित किया गया है. उन्हें उनके सबसे प्रसिद्ध कार्य “गरीबी और अकाल” के लिए चुना गया है.
29 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व डाक सेवा दिवस
- विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस
- विश्व स्वास्थ्य दिवस
उत्तर: विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस – 29 मई को विश्वभर में विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस (World Digestive Health Day) मनाया जाता है. इस दिवस की शुरूआत डब्ल्यूजीओ और डब्ल्यूजीओएफ के सहयोग से की गई थी. इस दिवस का उद्देश्य पाचन संबंधी रोग और विकार के विषय में जन जागरूकता फैलाना है.
ब्रिटेन ने हाल ही में किस कंपनी की कोरोना वेक्सीन की सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
- सीरम इंस्टिट्यूट
- फाइजर
- जॉनसन एंड जॉनसन
- भारत बायोटेक
उत्तर: जॉनसन एंड जॉनसन – ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेट्री अथॉरिटी ने हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इस अप्रूवल के बाद देश की इकोनॉमी को पूरी तरह खोलने में मदद मिलेगी. साथ ही अभी तक ब्रिटेन में अब तक चार वैक्सीन (फाइजर, एस्ट्राजेनिका और मॉडर्ना) को अप्रूवल दिया जा चुका है.
95.1 प्रतिशत मतों के साथ बशर अल-असद को चौथी बार किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?
- ईराक
- इरान
- सीरिया
- इज्राहिल
उत्तर: सीरिया – सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को हाल ही में 95.1 प्रतिशत मतों के साथ चौथी बार फिर से चुना गया है. लेकिन सीरिया में हुए इस राष्ट्रपति चुनाव की विपक्ष और पश्चिमी देशों ने काफी आलोचना की है. उन्होंने कहा है की कई छात्रों को भी मत डालने के लिए मजबूर किया गया था.