Current Affairs in Hindi – 31 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
31 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “31 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘31 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
31 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. निम्न में से किस यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले छात्रों के लिए कम से कम 10 पौधे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है?
क. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
ख. फिलीपींस यूनिवर्सिटी
ग. ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी
घ. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी
प्रश्न 2. राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और किसने पहली बार केंद्रीय मंत्री की शपथ ली है?
क. एस जयशंकर
ख. अरुण जेटली
ग. रामविलास पासवान
घ. अमित शाह
प्रश्न 3. वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. आंध्र प्रदेश
प्रश्न 4. वर्ष 2022 तक मानव मिशन के लिए भारतीय वायुसेना और किसके बीच एक समझौता हुआ है?
क. डीआरडीओ
ख. इसरो
ग. नासा
घ. ईसा
प्रश्न 5. भारतीय लेखिका एनी जैदी को कितने लाख डॉलर के “नाइन डॉट्स प्राइज 2019” का विजेता घोषित किया गया है?
क. 1 लाख डॉलर
ख. 2 लाख डॉलर
ग. 3 लाख डॉलर
घ. 4 लाख डॉलर
प्रश्न 6. वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने हाल ही में कौन सा ऐप बंद कर दिया है?
क. यूट्यूब किड्स
ख. यूट्यूब एडल्ट
ग. यूट्यूब गेमिंग
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 7. 31 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व टी.बी दिवस
ख. विश्व एड्स दिवस
ग. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
घ. विश्व डाक दिवस
प्रश्न 8. कोलकाता नाइट राइडर के किस खिलाडी को बीसीसीआई ने 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है?
क. रिंकू सिंह
ख. दिनेश कार्तिक
ग. आंद्रे रसल
घ. डेविड वार्नर
प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा स्पिनर गेंदबाज किसी भी वर्ल्ड कप में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाला पहला स्पिनर बन गया है?
क. शकीब अल हसन
ख. रशीद खान
ग. मोहम्मद नबी
घ. इमरान ताहिर
प्रश्न 10. वाइस एडमिरल अतुल जैन ने हाल ही में ________ की कमान का प्रभार संभाला है?
क. पूर्वी वायुसेना
ख. पूर्वी जलसेना
ग. पूर्वी नौसेना
घ. इनमे से कोई नहीं