Current Affairs in Hindi – 31 May 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’31 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 31st May 2020 in Hindi (31 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. करंट अकाउंट खोलने में नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई ने किस बैंक पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

  1. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  2. यस बैंक
  3. सिटी बैंक
  4. केनरा बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: सिटी बैंक - करंट अकाउंट खोलने में नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिॆफिकेट (एनओसी) नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई ने सिटी बैंक पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही बैंक ने करंट अकाउंट खोलते समय कई ग्राहकों को दूसरे बैंकों की क्रेडिट सुविधा के बारे में जानकारी देने के लापरवाही की.

प्रश्न 2. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर है?

  1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  2. लियोनल मेसी
  3. विराट कोहली
  4. रोजर फेडरर
सही उत्तर देखे
उत्तर: रोजर फेडरर - फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 106.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है. वे पहले स्थान पर है.

प्रश्न 3. मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हाल ही में किस शहर में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है?

  1. दिल्ली
  2. मुंबई
  3. हैदराबाद
  4. पुणे
सही उत्तर देखे
उत्तर: हैदराबाद - मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हाल ही में हैदराबाद में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले वर्ष नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आ थे. उन्होंने पद्म श्री सम्मान लौटाने का घोषणा की थी जिससे उन्हें साल 2007 में सम्मानित किया गया था.

प्रश्न 4. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची विराट खिलाडी लगातार कौन से वर्ष टॉप 100 में शामिल हुए है?

  1. दुसरे वर्ष
  2. तीसरे वर्ष
  3. चौथे वर्ष
  4. पांचवे वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: चौथे वर्ष - फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची विराट खिलाडी लगातार चौथे वर्ष टॉप 100 में शामिल हुए है. वे वर्ष 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे.

प्रश्न 5. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने किस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है?

  1. साक्षी तंवर
  2. मीराबाई चानू
  3. पीवी सिन्धु
  4. मेर्री कोम
सही उत्तर देखे
उत्तर: मीराबाई चानू - पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम हाल ही में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है. मीराबाई चानू को वर्ष 2018 में विराट कोहली के साथ प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

प्रश्न 6. डॉ. मोहम्‍मद रजा ने लद्दाख के करगिल में कितने किलोवाट क्षमता वाले पहले सोलर लिफ्ट संयत्र का उद्घाटन किया है?

  1. तीन किलोवाट
  2. पांच किलोवाट
  3. सात किलोवाट
  4. दस किलोवाट
सही उत्तर देखे
उत्तर: पांच किलोवाट - भारत के पशु, भेड और मछली पालन के निदेशक डॉ. मोहम्‍मद रजा ने हाल ही में लद्दाख के करगिल में 5 किलोवाट क्षमता वाले पहले सोलर लिफ्ट संयत्र का उद्घाटन किया है. यह सोलर लिफ्ट संयत्र प्रोटोटाइप है जो की सिंचाई के लिए पानी की कमी वाले क्षेत्रों की समस्या को हल करेगा.

प्रश्न 7. भारत के किस हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे और भतीजी को उनकी करोड़ों की संपत्ति का वैध उत्तराधिकारी घोषित किया है?

  1. केरल हाईकोर्ट
  2. चेन्नई हाईकोर्ट
  3. मद्रास हाईकोर्ट
  4. गुजरात हाईकोर्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: मद्रास हाईकोर्ट - मद्रास हाईकोर्ट ने हाल ही में मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे (दीपक) और भतीजी (दीपा) को उनकी करोड़ों की संपत्ति का वैध उत्तराधिकारी घोषित किया है. दीपक और दीपा को हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत दूसरी श्रेणी का कानूनी वारिस घोषित किया गया है.

प्रश्न 8. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में कुल एफडीआई कितने प्रतिशत बढ़कर 73 अरब डॉलर हो गया है?

  1. 6 प्रतिशत
  2. 12 प्रतिशत
  3. 18 प्रतिशत
  4. 24 प्रतिशत
सही उत्तर देखे
उत्तर: 18 प्रतिशत - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में कुल एफडीआई 18 प्रतिशत बढ़कर 73 अरब डॉलर हो गया है. जबकि पिछले वर्ष भारत को लगभग 62 अरब डॉलर मूल्य का एफडीआई मिला था.

प्रश्न 9. 31 मई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व डाक दिवस
  2. विश्व विज्ञानं दिवस
  3. विश्व रक्त चाप दिवस
  4. विश्व तंबाकू निषेध दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस - 31 मई को पूरे विश्वभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करना है.

प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में डब्लूएचओ से सभी संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है?

  1. अमेरिका
  2. इराक
  3. ईरान
  4. चीन
सही उत्तर देखे
उत्तर: अमेरिका - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में डब्लूएचओ से सभी संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है की विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन की कठपुतली है. डब्लूएचओ अमरीका की तुलना में बहुत मामूली फंड देता है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *