Hindi – 31 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 31st May 2021 in Hindi (31 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 31 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 31st May 2021 in Hindi (31 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसने पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
  • संजीत कुमार

उत्तर: मनसुख मंडाविया – केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है. उन्होंने घोषणा की है की पुराने गोवा और पंजिम को जल्द ही फेरी और क्रूज सेवाओं से जोड़ा जाएगा.


निम्न में से किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • विज्ञान मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय

उत्तर: सूचना और प्रसारण मंत्रालय – सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है. यह राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1075 (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय), 1098 (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) और 08046110007 (मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए निमहांस) के है.


केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य को जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • मध्य प्रदेश
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 20 September 2017 for SSC Exam

उत्तर: मध्य प्रदेश – केंद्र सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य को राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पीने योग्य पाइप से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में आवंटित किये हैं. साथ ही राज्य को 1,185 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त भी जारी की है.


भारत के रक्षा सचिव का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लॉन्च किया गया है?

  • संजीत वर्मा
  • अजय कुमार
  • अजित डोलभार
  • राजनाथ सिंह

उत्तर: अजय कुमार – भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने हाल ही में नई दिल्ली में एनसीसी कैडेटों के ऑनलाइन प्रशिक्षण में सहायता के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लॉन्च किया गया है. इस उद्देश्य एनसीसी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना है..


संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में कितने देशो के सैनिकों को “डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल” से सम्मानित किया है?

  • 11 देशों
  • 22 देशों
  • 33 देशों
  • 44 देशों

उत्तर: 44 देशों – संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में 44 देशों के 124 शांति सैनिकों को “डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल” से सम्मानित किया है. इन सनिको ने पिछले वर्ष यूएन के शांति अभियानों में सेवा देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.


निम्न में से किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है?

  • गुजरात हाईकोर्ट
  • पंजाब हाईकोर्ट
  • महाराष्ट्र हाईकोर्ट
  • केरल हाईकोर्ट

उत्तर: केरल हाईकोर्ट – केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में केरल में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के 6 साल पुराने फैसले को पलट दिया है. जबकि बाकी बची 20% स्कॉलरशिप ईसाइयों को दी जा रही थी.

Read Also...  Current Affairs - 18 April 2018 - Questions and Answers in Hindi

31 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
  • विश्व टीबी दिवस

उत्तर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस – 31 मई को विश्वभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य लोगो को तंबाकू से सेहत (Health) को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है.


हाल ही में किस देश के सैंक्सिंगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: चीन – चीन के सैंक्सिंगडुई शहर में पुरातत्वविदों ने हाल ही में छह बलि के गड्ढे खोजे है. खोजे गए गड्ढों में सोने और कांसे के मुखौटे सहित लगभग 500 कलाकृतियाँ हैं. खोजी की कलाकृतियाँ लगभग 3000 साल पुरानी है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *