Current Affairs in Hindi – 6 May 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘6 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 6th May 2020 In Hindi (6 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. गूगल और किस कंपनी ने कोरोना वायरस को लेकर बनाए जा रहे लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स को बैन करने की घोषणा की है?
क. अमेज़न
ख. माइक्रोसॉफ्ट
ग. एप्पल
घ. फेसबुक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एप्पल - गूगल और एप्पल कंपनी ने कोरोना वायरस को लेकर बनाए जा रहे लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स को बैन करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है की इसके लिए कम से कम डेटा कलेक्ट करना होगा और इसे विज्ञापन के लिए यूज नहीं किया जाना चाहिए.

प्रश्न 2. अमेरिका में भारतीय मूल की अभियोजक ____ को न्यूयॉर्क की अदालत में न्‍यायाधीश नियुक्त किया गया है?
क. सरिता कोमातिरेड्डी
ख. सविता कोमातिरेड्डी
ग. सुष्मिता कोमातिरेड्डी
घ. सुमन कोमातिरेड्डी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सरिता कोमातिरेड्डी - भारतीय मूल की अभियोजक सरिता कोमातिरेड्डी अमेरिका के न्यूयॉर्क की अदालत में न्‍यायाधीश नियुक्त किया गया है. 12 फरवरी को डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए सरिता कोमातिरेड्डी को नामित किया था.

प्रश्न 3. कोविड-19 महामारी की वजह से राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने कॉमनवेल्थ गेम्स कितने को वर्ष के लिए स्थगित कर दिया है?
क. 1 वर्ष
ख. 2 वर्ष
ग. 3 वर्ष
घ. 5 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 2 वर्ष - कोविड-19 महामारी की वजह से राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने कॉमनवेल्थ गेम्स को 2 वर्ष यानी साल 2023 तक स्थगित कर दिया है. टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन इस वर्ष 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना था.

प्रश्न 4. इनमे से किस राज्य की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार देने की घोषणा की है?
क. दिल्ली कैबिनेट
ख. महाराष्ट्र कैबिनेट
ग. बिहार कैबिनेट
घ. हिमाचल कैबिनेट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. हिमाचल कैबिनेट - हिमाचल कैबिनेट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार देने की घोषणा की है. साथ ही जरूरी हुआ तो लोगो को कौशल उन्नयन के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

प्रश्न 5. निम्न में किस राज्य के हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी का निधन हो गया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. पंजाब हाईकोर्ट
ग. गुजरात हाईकोर्ट
घ. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी का निधन हो गया है. वे कोरोना से पीडित थे और उनका भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली के के ट्रॉमा सेंटर में उनका उपचार चल रहा था.

प्रश्न 6. पुलित्जर पुरस्कार 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने कितने अवॉर्ड जीते है?
क. 2 अवॉर्ड
ख. 3 अवॉर्ड
ग. 4 अवॉर्ड
घ. 5 अवॉर्ड

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 3 अवॉर्ड- पुलित्जर पुरस्कार 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने 3 अवॉर्ड जीते है. न्यूयॉर्क टाइम्स को यह अवार्ड भ्रष्टाचार, कानून प्रवर्तन और अमेरिका में नस्लवाद जैसे मुद्दे को उजागर के लिए दिया गया है.

प्रश्न 7. हाल ही में किस पोलिटिकल पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष चुना गया है?
क. भाजपा
ख. आम आदमी पार्टी
ग. कांग्रेस
घ. समाजवादी पार्टी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. कांग्रेस - कांग्रेस पोलिटिकल पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही कमेटी में लोकसभा और राज्यसभा के 19 दूसरे सदस्य भी चुने गए हैं. इस समिति का कार्यकाल 1 मई 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक का होगा.

प्रश्न 8. निम्न में से किसने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बिना केमिकल के होटल, मॉल और एयरपोर्ट को सैनेटाइज करने वाला यूवी ब्लास्टर टॉवर बनाया है?
क. दिल्ली आईआईटी संस्थान
ख. मुंबई आईआईटी संस्थान
ग. डीआरडीओ
घ. मद्रास आईआईटी संस्थान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. डीआरडीओ - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बिना केमिकल के होटल, मॉल और एयरपोर्ट को सैनेटाइज करने वाला 6 लैंप का यूवी ब्लास्टर टॉवर बनाया है. जिसमे 43 वॉट की अल्ट्रा वॉयलेट-सी पावर है.

प्रश्न 9. 6 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. इंटरनैशनल नो डायट डे
ख. इंटरनैशनल डायट डे
ग. इंटरनैशनल ह्यूमन बॉडी डे
घ. इंटरनैशनल सेंस डे

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. इंटरनैशनल नो डायट डे - 6 मई को विश्वभर में इंटरनैशनल नो डायट डे (International No Diet Day) मनाया जाता है. इस दिवस के शुरुआत 90 के दशक में ब्रिटिश महिला मैरी इवांस ने शुरू की थी. ताकि लोग जैसे हैं वैसे खुद को स्वीकार सकें.

प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के रक्षा मंत्री नफ़तली बेनेट ने उनके संस्थान द्वारा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने का दावा किया है?
क. इराक
ख. ईरान
ग. इजरायल
घ. सऊदी अरब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. इजरायल - इजरायल के रक्षा मंत्री नफ़तली बेनेट ने उनके संस्थान जैविक अनुसंधान संस्थान द्वारा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन, एंटीबॉडी विकसित करने का दावा किया है. जल्द ही इस वक्सीन को पेटेंट कराया जायेगा.

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

GK Quiz of April 2020 in Hindi

Download PDF of 6 May 2020 Current Affairs by GkSection.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *