Current Affairs in Hindi – 7 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
07 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “07 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
7 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो ने कब श्रीहरिकोटा से रडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है?
क. 7 मई
ख. 12 मई
ग. 18 मई
घ. 22 मई
प्रश्न 2. भारतीय नौसेना ने हाल ही में भारत के कौन से मिसाइल विध्वंसक को एक समारोह में सेवामुक्त करने की घोषणा की है?
क. आईएनएस रंजीत
ख. आकाश मिसाइल
ग. डेस्ट्रॉयर
घ. आईएनएस कोलकाता
प्रश्न 3. भारतीय नौसेना ने हाल ही में स्कॉर्पीन क्लास की कौन सी सबमरीन आईएनएस वेला लॉन्च की है?
क. दूसरी
ख. तीसरी
ग. चौथी
घ. सातवी
प्रश्न 4. एमेरिटस रतन टाटा ने किस कैब सर्विस प्रोवाइडर के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में निवेश किया है?
क. उबेर
ख. क्विक राइड
ग. ओला
घ. गेट राइड
प्रश्न 5. भारत ने किससे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर व्यापक सम्मेलन आयोजित करने की मांग की है?
क. वर्ल्ड बैंक
ख. संयुक्त राष्ट्र
ग. फ्रांस
घ. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
प्रश्न 6. 7 मई को भारत में किस महापुरुष की जयंती मनाया जाती है?
क. महात्मा गाँधी जयंती
ख. जवाहरलाल नेहरु जयंती
ग. राजीव गाँधी जयंती
घ. रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
प्रश्न 7. आईपीएल 2019 में कौन सी टीम 12 अंको के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गयी है?
क. मुंबई इंडियन्स
ख. सनराइजर्स हैदराबाद
ग. कोलकत्ता नाईट राइडर्स
घ. किंग्स XI पंजाब
प्रश्न 8. पहली बार वुमन मिनी आईपीएल किस स्टेडियम में खेला गया है और इस आईपीएल में पहला मुकाबला सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच हुआ है?
क. वानखेड़े स्टेडियम
ख. सवाई मानसिंह स्टेडियम
ग. कोलकत्ता ईडन गार्डन स्टेडियम
घ. पी. चिदंबरम स्टेडियम
प्रश्न 9. भारत के गत चैम्पियन जोशना चिनप्पा और किस खिलाडी ने एशियन स्क्वैश चैम्पियनशीप का खिताब जीत लिया है?
क. जवाला दीजू
ख. सौरव घोषाल
ग. पी कश्यप
घ. एस.सुब्रमण्यम
प्रश्न 10. पूर्वी सागर में हाल ही में किस देश ने कम दूरी तक फायर करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. उत्तर कोरिया
घ. चीन