Current Affairs in Hindi – 7 May 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 7th May 2020 In Hindi (7 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. कोरोना वायरस के शरीर में शरीर में फैलने से रोकने के वैज्ञानिकों ने किस नाम के एंटीबॉडी की खोज की है?
क. 42D11
ख. 43D11
ग. 45D11
घ. 47D11

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 47D11- कोरोना वायरस के शरीर में शरीर में फैलने से रोकने के किस वैज्ञानिकों ने 47D11नाम के एंटीबॉडी की खोज की है. जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे तक न फैले .इस 47D11नाम के एंटीबॉडी का चूहों पर किया गया परीक्षण सफल रहा है.

प्रश्न 2. कन्नड़ के मशहूर कवि के.एस. निसार अहमद का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 72 वर्ष
ख. 78 वर्ष
ग. 84 वर्ष
घ. 92 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 84 वर्ष - कन्नड़ के मशहूर कवि के.एस. निसार अहमद (कोकरे होसहल्ली शेख हैदर निसार अहमद) का हाल ही में निधन हो गया है. उनका जन्म 05 फरवरी 1936 को बेंगलुरु के देवनहल्ली नामक शहर में हुआ था. उन्हें वर्ष 1981 में राज्योत्सव पुरस्कार और वर्ष 2008 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

प्रश्न 3. निम्न में से किस स्मार्टफ़ोन कंपनी ने ऑफलाइन रिटेलर्स के कारोबार को ओर सुचारु रखने के लिए “वीएसआर” मॉडल लॉन्च किया है?
क. रेडमी
ख. विवो
ग. पेनासोनिक
घ. सैमसंग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. विवो - स्मार्टफ़ोन कंपनी विवो ने हाल ही में ऑफलाइन रिटेलर्स के कारोबार को ओर सुचारु रखने के लिए "वीएसआर" यानी विवो स्मार्ट रिटेल मॉडल लॉन्च किया है. जिसका माध्यम से विवो देश भर में स्मार्टफोन की मांग को पूरा करने का प्रयास करेगा.

प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के प्रत्येक आदमी को मेडिक्‍लेम पॉलिसी देने की घोषणा की है?
क. केरल
ख. महाराष्‍ट्र
ग. पंजाब
घ. गुजरात

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. महाराष्‍ट्र - महाराष्‍ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के प्रत्येक आदमी को मेडिक्‍लेम पॉलिसी देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य बन गया है जो राज्य के लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा सुरक्षा दे रहा है. इस मेडिक्‍लेम पॉलिसी के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा.

प्रश्न 5. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीकांत माधव वैद्य को किस तेल कंपनी का नए चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
क. आईओसी
ख. ओआईएल
ग. एस्सार आयल
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. आईओसी - मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीकांत माधव वैद्य को सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का नए चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वे जुलाई 2020 को कार्यभार ग्रहण करेंगे उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2023 तक का होगा.

प्रश्न 6. कोरोनावायरस की वजह से किसने इस बार ई-मेल के द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन मंगाए हैं?
क. ओलिंपिक संघ
ख. बीसीसीआई
ग. खेल मंत्रालय
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. खेल मंत्रालय - खेल मंत्रालय ने हाल ही में कोरोनावायरस की वजह से इस बार ई-मेल के द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों (राजीव गांधी खेल रत्न समेत अन्य नेशनल अवार्ड) के दावेदारों से नामांकन मंगाए हैं. ऑनलाइन नामांकन जमा कराने की तारीख 3 जून निर्धारित की गयी है.

प्रश्न 7. केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर किस शहर में “द सरस कलेक्शन” की शुरुआत की है?
क. हैदराबाद
ख. पुणे
ग. नई दिल्ली
घ. मुंबई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर "द सरस कलेक्शन" की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य सरकारी खरीदारों के लिए अपने उत्पादों को जीईएम पर प्रदर्शित करना है.

प्रश्न 8. प्रति वर्ष 7 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व क्रिकेट दिवस
ख. विश्व हॉकी दिवस
ग. विश्व एथलेटिक्स दिवस
घ. विश्व फुटबॉल दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. विश्व एथलेटिक्स दिवस - प्रति वर्ष 7 मई को विश्वभर में खेलों को लोकप्रिय बनाने, स्कूलों और संस्थानों में प्राथमिक खेल के रूप में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस वर्ष 1996 में मनाया गया था.

प्रश्न 9. इनमे से किस देश की टेलिकॉम बॉडी ने देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टर एबीएस-सीबीएन कॉर्प के परिचालन को बंद करने की घोषणा की है?
क. जापान
ख. चीन
ग. फिलीपींस
घ. ब्रिटेन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. फिलीपींस - फिलीपींस देश की टेलिकॉम बॉडी ने देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टर एबीएस-सीबीएन कॉर्प के परिचालन को बंद करने की घोषणा की है. एबीएस-सीबीएन फिलीपींस का मुख्य समाचार चैनल है उनका लाइसेंस समाप्त हो गया है.

प्रश्न 10. कोरोनोवायरस में लॉकडाउन की सलाह देने वाले किस देश के वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर इस्तीफा दे दिया है?
क. चीन
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. ब्रिटेन

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ब्रिटेन - ब्रिटेन में कोरोनोवायरस में लॉकडाउन की सलाह देने वाले वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर इस्तीफा दे दिया है. वे ब्रिटेन सरकार के प्रमुख सलाहकार थे. उनकी सलाह से ही देश में लॉकडाउन लगाया गया था.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *