Hindi – 8 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 8th May 2021 in Hindi (8 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’08 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 8th May 2021 in Hindi (08 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)

भारतीय रेलवे ने हाल ही में कितने हॉर्स पावर के देश के सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन “12बी इंजन” को शामिल किया है?

  • 5000 हॉर्स पावर
  • 7000 हॉर्स पावर
  • 12000 हॉर्स पावर
  • 15000 हॉर्स पावर

उत्तर: 12000 हॉर्स पावर – भारतीय रेलवे ने मेड इन इंडिया के तहत भारत का सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन 12000 हॉर्स पावर के इंजन “12बी इंजन” को शामिल किया है. जिसे मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया है. इस लोकोमोटिव का निर्माण मधेपुरा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड ने किया है.


निम्न में से किस एयरोस्पेस कंपनी ने पहली बार विस्फोट के बिना स्टारशिप एसएन 15 को सफलतापूर्वक लैंड किया है?

  • इसरो
  • नासा
  • स्पेसएक्स
  • ईसा

उत्तर: स्पेसएक्स – स्पेसएक्स एयरोस्पेस कंपनी ने पहली बार विस्फोट के बिना स्टारशिप एसएन 15 को सफलतापूर्वक लैंड किया है. स्टारशिप एसएन 15 विश्व का पहला ऐसा स्टारशिप प्रोटोटाइप बन गया जो अपनी परीक्षण उड़ान के दौरान नष्ट नहीं हुआ है.


एआईएनआरसी नेता एन रंगास्वामी ने हाल ही में किस केन्द्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है?

  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • दादर नगर हवेली
  • पुडुचेरी
Read Also...  15 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 15 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

उत्तर: पुडुचेरी – एआईएनआरसी नेता एन रंगास्वामी ने हाल ही में पुडुचेरी केन्द्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. वे चौथी बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बने है. उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानकर तमिल भाषा में पद की शपथ ली है. वे पुडुचेरी की राजनीति के जाने-माने व्यक्ति है.


हाल ही में किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में सफलता प्राप्त की है?

  • जापान
  • चीन
  • कनाडा
  • रूस

उत्तर: रूस – रूस ने हाल ही में कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन (स्पुतनिक लाइट) को बनाने में सफलता प्राप्त की है. स्पुतनिक फैमिली की यह वैक्सीन 79.4 प्रतिशत असरदार है. स्पुतनिक फैमिली वैक्सीन का अभी यूरोप और अमेरिका को छोड़कर विश्व के 60 देशो में इस्तेमाल किया जा रहा है.


भारत के किस राज्य की सरकार ने हाल ही में कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है?

  • केरल
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • महाराष्ट्र

उत्तर: हरियाणा – हरियाणा सरकार ने हाल ही में कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है. जिसके तहत साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नम्बर- 1075 जारी किया है. जिस पर कॉल करके राज्य के लोग आयुर्वेदिक चिकित्सको से फोन पर सलाह ले सकते है.


केरल ने हाल ही में 2021-22 तक 30 लाख नए कनेक्शन प्रदान करने के लिए किस योजना के तहत अपनी वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है?

  • पीएमकेवाई योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • शिक्षा योजना
  • जल जीवन मिशन

उत्तर: जल जीवन मिशन – केरल ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) की योजना के तहत ने हाल ही में 2021-22 तक 30 लाख नए कनेक्शन प्रदान करने के अपनी वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है. वर्तमान में राज्य में 67.15 लाख ग्रामीण परिवार हैं जिनमे लगभग 21.55 लाख परिवारों के पास घरेलू नल जल आपूर्ति है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 August 2019 Questions and Answers

निम्न मे से किस कंपनी के दो नए एमडी के पदों के लिए आईपे मिनी और बीसी पटनायक की बैंक बोर्ड ब्यूरो ने सिफारिश की है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • टाटा
  • अडाणी
  • भारतीय जीवन बीमा निगम

उत्तर: भारतीय जीवन बीमा निगम – भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी के दो नए एमडी के पदों के लिए आईपे मिनी और बीसी पटनायक की बैंक बोर्ड ब्यूरो ने सिफारिश की है. 1 जुलाई को मोहंती के चेयरमैन बनने के बाद जो MD का पद खाली हो जायेगा.


चीन ने हाल ही में किस देश के साथ हुए सभी “व्यापारिक समझौतों” पर रोक लगा दी है?

  • अफ्रीका
  • आस्ट्रेलिया
  • जापान
  • भारत

उत्तर: आस्ट्रेलिया – चीन ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ हुए सभी “व्यापारिक समझौतों” पर रोक लगा दी है. साथ ही चीन ने आस्ट्रेलिया से कोयला, आयरन, गेहूं, वाइन सहित कई सामान के आयात को भी बंद कर दिया है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *