Hindi – 9 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 9th May 2021 in Hindi (9 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘9 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’09 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 9th May 2021 in Hindi (09 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • निति आयोग
  • केंद्र सरकार
  • ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया

उत्तर: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया – हाल ही में डीआरडीओ की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी की मदद से बनायीं गयी कोरोना की ड्रग 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है. इस दवा के ट्रायल में मरीज के ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार हुआ है.


निम्न में से किसने हाल ही में भारत में दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक टास्क फोर्स गठन किया है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • हाईकोर्ट
  • केंद्र सरकार
  • निति आयोग

उत्तर: सुप्रीमकोर्ट – सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में भारत में दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक टास्क फोर्स गठन किया है. जो की दवाइयों की उपलब्धता के लिए जरूरी उपायों के बारे में बताएगी और देश के राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का वैज्ञानिक और व्यावहारिक फार्मूला भी तैयार करेगी.


इनमे से किस एजुकेशन बोर्ड ने हाल ही में मोबाइल ऐप “दोस्त फॉर लाइफ” लांच किया है?

  • आईसीएसई बोर्ड
  • सीबीएसई बोर्ड
  • ओपन बोर्ड
  • यूनिवर्सिटी
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 March 2020 Questions and Answers

उत्तर: सीबीएसई बोर्ड – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाल ही में स्टूडेंट्स के लिए मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों में मददगार होने वाला मोबाइल ऐप “दोस्त फॉर लाइफ” लांच किया है. जो की 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जबकि बोर्ड ने पहले ही छात्रों के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किया था.


लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 के अवार्ड से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया है?

  • लियोनेल मेस्सी
  • राफेल नडाल
  • नोवाक जोकोविच
  • रोजर फेडरर

उत्तर: राफेल नडाल – टेनिस के महान खिलाडी राफेल नडाल को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जबकि जापान की नाओमी ओसाका को स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार, 2021 से सम्मानित किया गया है.


जाने-माने म्यूजिक कंपोजर वनराज भाटिया का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 62 वर्ष
  • 72 वर्ष
  • 83 वर्ष
  • 93 वर्ष

उत्तर: 93 वर्ष – जाने-माने म्यूजिक कंपोजर वनराज भाटिया का हाल ही में मेडिकल प्रॉब्लम्स की वजह से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें वर्ष 1988 में आई फिल्म ‘तमस’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि वर्ष 2012 में उन्हें भारत का सबसे सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री दिया गया था.


विश्वभर में चोरी की गई सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने के लिए हाल ही में किसने एप लांच किया है?

  • वर्ल्ड बैंक
  • निति आयोग
  • इंटरपोल
  • डीजीसीआई

उत्तर: इंटरपोल – विश्वभर में चोरी की गई सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने के लिए हाल ही में इंटरपोल ने एक एप्प लांच किया है इस एप्प का नाम “ID-Art” है जो की गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

Read Also...  October 2021 Current Affairs in Hindi

कानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक बाहरी FDI की छंटनी के लिए किस देश ने हाल ही में एक कानून पारित किया है?

  • जापान
  • इज्राहिल
  • इराक
  • डेनमार्क

उत्तर: डेनमार्क – डेनमार्क ने हाल ही में देश के आने वाले भविष्य में कानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक बाहरी FDI की छंटनी के लिए हाल ही में एक कानून पारित किया है. डेनमार्क ने यह कानून 5G नेटवर्क के निर्माण के लिए चीन के हुआवे की बोली पर सुरक्षा चिंताओं के बाद बनाया गया है.


इजरायल की एक कंपनी, इकोपिया किस देश में ऐतिहासिक परियोजना के लिए भारत में सौर प्रौद्योगिकी का उत्पादन कर रही है?

  • यूएई
  • श्रीलंका
  • भूटान
  • नेपाल

उत्तर: यूएई – इजरायल की एक कंपनी, इकोपिया संयुक्त अरब अमीरात में एक ऐतिहासिक परियोजना के लिए भारत में सौर प्रौद्योगिकी का उत्पादन कर रही है. जिसे अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की साझेदारी से शुरु किया गया. इस परियोजना के लिए तीनो देशो के बीच त्रिपक्षीय साझेदारी की शुरुआत की गयी थी.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *