Current Affairs in Hindi – 1 November 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “1 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. हाल ही में किसने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर लेह में शपथ ली है?
क. गिरीश चंद्र मुर्मु
ख. गीता मित्तल
ग. राधाकृष्ण माथुर
घ. बी.वी.आर. सुब्रमण्यम
प्रश्न 2. निम्न में से किस ऑनलाइन फ़ूड आर्डरिंग कंपनी ने हाल ही में अपना फूड डिलीवरी इलेक्ट्रिक ड्रोन लांच किया है?
क. ज़ोमेटो
ख. स्वीगी
ग. डोमिनोस
घ. उबर ईट्स
प्रश्न 3. भारत और फ्रांस के बीच किस राज्य में संयुक्त सैन्य अभ्यास “शक्ति-2019” की शुरुआत हुई है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. राजस्थान
घ. दिल्ली
प्रश्न 4. जम्मू, श्रीनगर और लेह के रेडियो स्टेशनों के नाम बदलकर किस नाम से प्रसारण शुरू किया गया है?
क. ऑल इंडिया रेडियो और आकाशवाणी
ख. लेन रेडियो और गंगावाणी
ग. ऑनलाइन रेडियो और आकाशवाणी
घ. नेटवर्क रेडियो और गंगावाणी
प्रश्न 5. वर्ष 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण कौन सी अभिनेत्री करेगी?
क. ट्विंकल खन्ना
ख. कटरीना कैफ
ग. करीना कपूर
घ. श्रध्दा कपूर
प्रश्न 6. विक्टोरिया के एंड्रयू मैकडोनाल्ड को किस क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है?
क. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम
ग. अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम
घ. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम
प्रश्न 7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस टीम को हराकर एमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब जीत लिया है?
क. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
ग. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम
घ. नेपाल महिला क्रिकेट टीम
प्रश्न 8. व्हाट्सअप पर टैक्स लगाने के बाद किस देश के प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. लेबनान
घ. वियतनाम
प्रश्न 9. ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में बॉक्सर शिव शापा और पूजा रानी ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल
प्रश्न 10. ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में भारत के बॉक्सर आशीष ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल