1-November-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 नवम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 1 November 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

1 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 1st November 2021 in Hindi


राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को एक नया टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
Show Answer
उत्तर: छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने एक नया टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया है. यह नया टाइगर रिजर्व झारखंड और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 5 वर्ष - विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस का कार्यकाल हाल ही में 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. वे इस संगठन का नेतृत्व करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं. वे वर्ष, 2017 में WHO नेतृत्व के लिए चुने गए टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस का पांच साल का जनादेश आगामी अगस्त माह में समाप्त होने था.

निम्न में से किस हाल ही में पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?

  • प्रकाश कुमार अग्निहोत्री
  • अनिल बैजल
  • राजीव रंजन झा
  • संदीप कुमार शर्मा
Show Answer
उत्तर: राजीव रंजन झा - पीएफसी में परियोजना विभाग के कार्यकारी निदेशक रूप में कार्य कर रहे राजीव रंजन झा को हाल ही में पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया निदेशक नियुक्त किया गया है.

भारत सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री के लिए कितने सदस्यीय आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया है?

  • तीन
  • पांच
  • सात
  • दस
Show Answer
उत्तर: सात - भारत सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री के लिए  7 सदस्यीय आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया है. सितंबर 2021 में इसका कार्यकाल समाप्त होने के बाद नई EAC का गठन किया गया है. इसे 2 वर्ष के लिए पुनर्गठित किया गया है. राकेश मोहन, पूनम गुप्ता और प्रोफेसर टी.टी. राम मोहन को नए अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने कौन से एक विशेष ट्रेन का उद्घाटन किया गया है?

  • संपर्क क्रांति
  • विवेक एक्सप्रेस
  • गतिमान एक्सप्रेस
  • गति शक्ति एक्सप्रेस
Show Answer
उत्तर: गति शक्ति एक्सप्रेस - दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए त्योहारों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने गति शक्ति एक्सप्रेस नाम की एक विशेष ट्रेन 01684/01683 शुरू की है. जो की आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी.

निम्न में से कौन सी शताब्दी एक्सप्रेस हाल ही में पहली IMS प्रमाणित ट्रेन बन गयी है?

  • मध्य प्रदेश शताब्दी एक्सप्रेस
  • विवेक शताब्दी एक्सप्रेस
  • बिहार शताब्दी एक्सप्रेस
  • चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
Show Answer
उत्तर: चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस - चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस हाल ही में पहली IMS प्रमाणित ट्रेन बन गयी है. यह IMS प्रमाणित पहली ट्रेन के साथ-साथ भारतीय रेलवे की दूसरी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन भी बन गई है. यह IMS प्रमाणपत्र पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों के रखरखाव और बेहतर उपयोग के लिए दिया जाता है.

इनमे से किस राज्य के मंत्रिमंडल ने जाति आधारित जनगणना को मंजूरी दे दी है?

  • केरल मंत्रिमंडल
  • गुजरात मंत्रिमंडल
  • महाराष्ट्र मंत्रिमंडल
  • आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल
Show Answer
उत्तर: आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल - आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल ही में 2021 की राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी का उल्लेख करने के लिए केंद्र से जाति आधारित जनगणना करने का अनुरोध करने का फैसला लिया है. जबकि साथ ही 8 अक्टूबर को तेलंगाना सरकार ने भी राज्य विधानसभा में इसी तरह का एक प्रस्ताव पारित किया था.

भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट तुशील को हाल ही में किस देश के यंतर शिपयार्ड में लॉन्च किया गया है?

  • जापान
  • रूस
  • अमेरिका
  • भारत
Show Answer
उत्तर: रूस - भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट तुशील (P1135.6 श्रेणी के सातवें युद्धपोत) को हाल ही में रूस के कलिनिनग्राद में यंतर शिपयार्ड में लॉन्च किया गया है. भारत सरकार और रूस ने चार अतिरिक्त P1135.6 श्रेणी के जहाजों के निर्माण के लिए अक्टूबर, 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
Read Also...  Current Affairs - 3 June 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *