Current Affairs in Hindi – 10 November 2022 Questions and Answers

10 November 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘10 नवम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘10 November 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 10th November 2022 in Hindi (10 नवम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)


हाल ही में किसने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से G-20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया है?

  • राजनाथ कोविंद
  • राम सिंह
  • अजय सिंह
  • नरेंद्र मोदी
Show Answer
उत्तर: नरेंद्र मोदी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जी 20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया है. उन्होंने कहा है की भारत G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है, तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य प्रतिनिधित्व है.

20 से 28 नवंबर को किस राज्य में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • गोवा
Show Answer
उत्तर: गोवा - भारत के गोवा राज्य में 20 से 28 नवंबर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमे आईएफएपआई के 53वें संस्करण की शुरुआत ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्मा एंड ऑस्कर’ से होगी. इस आईएफएफआई में ऑस्ट्रियन फिल्म "अल्मा एंड ऑस्कर" से होगी.

निम्न में से कौन सा राज्य राज्यभर में सोने की एक समान कीमत लागू करने देश के पहला राज्य बन गया है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • गुजरात
  • केरल
Show Answer
उत्तर: केरल - भारत का केरल राज्य राज्यभर में सोने की एक समान कीमत लागू करने देश के पहला राज्य बन गया है. बैंक दर के आधार पर सोने का एक समान कीमत कारोबार शुरू करने वाला केरल भारत का पहला राज्य बन गया है.

भारत और किस देश की नौसेना ने हाल ही में मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लिया है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • जापान
  • चीन
Show Answer
उत्तर: जापान -भारत और जापान की नौसेना ने हाल ही में 26वें अंतर्राष्ट्रीय मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लिया है. इन देशों के नौसैनिक बल अगले महीने की 18 तारीख तक अभ्यास में हिस्सा लेंगे.

भारत के भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कौन सा मैडल जीता है?

  • गोल्ड मैडल
  • सिल्वर मैडल
  • ब्रोंज मैडल
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर: गोल्ड मैडल - भारत के प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है. भगत पहले कोर्ट पर उतरे, उन्होंने हमवतन नीतेश कुमार को पुरूष एकल एसएल3 वर्ग के 53 मिनट तक चले फाइनल में 21-19 21-19 से पराजित किया है.

निम्न में से किस शहर ने हाल ही में पहली बार नगरपालिका बांड जारी किया है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • वडोदरा
Show Answer
उत्तर: वडोदरा - वडोदरा यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट के ऑफिस ऑफ टेक्निकल असिस्टेंस की सहायता से म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला भारत का दूसरा शहर बन गया है. गुजरात का वडोदरा ने हाल ही में पहली बार नगरपालिका बांड जारी किया है.

हाल ही में किस देश ने ठोस-ईंधन वाले रॉकेट Ghaem-100 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?

  • जापान
  • ईराक
  • ईरान
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
उत्तर: ईरान - ईरान ने हाल ही में ठोस-ईंधन वाले रॉकेट Ghaem-100 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है. यह रॉकेट पृथ्वी से लगभग 500 किलोमीटर (310 मील) की दूरी पर 80 किलोग्राम (176 पाउंड) वजन वाले उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम होगा.

न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड ने हाल ही में देश के कौन से प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?

  • 32वें
  • 42वें
  • 50वें
  • 56वें
Show Answer
उत्तर: 50वें - सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने हाल ही में देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे. वे जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लेंगे.

10 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विज्ञान दिवस
  • शिक्षा दिवस
  • महिला दिवस
  • परिवहन दिवस
Show Answer
उत्तर: परिवहन दिवस - परिवहन दिवस ने हाल ही में 10 नवम्बर को पूरे भारत में परिवहन मनाया जाता है. और साथ ही यूनेस्‍को द्वारा इस तारीख को संपूर्ण विश्व में ‘शांति एवं विकास हेतु विश्‍व विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाने का चलन है.
Read Also...  July 2023 Monthly Current Affairs: Free PDF Download
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *