Current Affairs in Hindi – 11 November 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’11 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 11th November 2020 in Hindi (11 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. हुरुन रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन के द्वारा जारी देश के दानदाताओं की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है?
प्रश्न 2. भारत के अहमदाबाद के कितने वर्षीय अरहम ओम तलसानिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व में सबसे युवा कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर नाम दर्ज कराया है?
प्रश्न 3. पोस्को और किस स्टील कंपनी ने हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में इस्तेमाल होने वाली स्टील ट्यूब बनाने के लिए साझेदारी की है?
प्रश्न 4. सेबी ने इंडिविजुअल म्यूचुअल फंड के लिए विदेशी निवेश की सीमा को बढाकर कितने मिलियन डॉलर कर दिया है?
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 नवंबर को किस यूनिवर्सिटी के परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे?
प्रश्न 6. हाल ही में किसने डीआरडीओ भवन के परिसर में स्थापित एंटी सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल का अनावरण किया है?
प्रश्न 7. भारत के किस राज्य में राज्य सरकार ने मछुआरों की बेहतर आजीविका के लिए “परिर्वतनम योजना” शुरु की है?
प्रश्न 8. शशि खन्ना को हाल ही में किस क्रिकेट संघ का कोषाध्यक्ष चुना गया है?
प्रश्न 9. 11 नवम्बर को पूरे भारत देश में कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश ने शराब की खपत और अविवाहित जोड़ों के लिव-इन पर इस्लामी कानूनों में प्रमुख प्रतिबंध हटा दिया है?