12-November-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 नवम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 12 November 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

12 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 12th November 2021 in Hindi


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के अभियान को आगे बढ़ा कर किस वर्ष तक कर दिया है?

  • 2023
  • 2024
  • 2025
  • 2026
Show Answer
उत्तर: 2025 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के अभियान को वर्ष 2024 से आगे बढाकर 2025 कर दिया है. नासा के प्रशासक बिल नीलसन ने अभियान में देरी के संबंध में घोषणा की है. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने परियोजना में देरी के लिए मून लैंडर को लेकर स्पेसएक्स के साथ चली मुकदमेबाजी को वजह बताया है.

निम्न में से किस राज्य की विधानसभा पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी करेगी?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • हिमाचल प्रदेश
Show Answer
उत्तर: हिमाचल प्रदेश - हिमाचल प्रदेश विधानसभा 16 नवंबर से 19 नवंबर, 2021 तक शिमला में पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी करेगी. जिसमे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में आभासी तौर पर भाग लेंगे और उद्घाटन के दिन प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे.

हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम द्वारा जारी Global Drug Policy Index में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 8वें स्थान
  • 18वें स्थान
  • 28वें स्थान
  • 30वें स्थान
Show Answer
उत्तर: 18वें स्थान - हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम द्वारा जारी Global Drug Policy Index में 30 देशों में भारत 18वें स्थान पर रहा है. जबकि नॉर्वे, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, यूके और ऑस्ट्रेलिया मानवीय और स्वास्थ्य-संचालित दवा नीतियों के संबंध में पांच अग्रणी देश हैं. भारत को कुल मिलाकर 46/100 का स्कोर मिला है.

निम्न में से कौन “HARBINGER 2021 – Innovation for Transformation” नाम का पहला वैश्विक हैकथॉन आयोजित करने के लिए तैयार है?

  • वित मंत्रालय
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • निति आयोग
  • योजना आयोग
Show Answer
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - डिजिटल भुगतान पर ध्यान केंद्रित करते हुए हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने "HARBINGER 2021 – Innovation for Transformation" नाम का पहला वैश्विक हैकथॉन आयोजित करने के लिए तैयार है. जिसकी थीम "Smarter Digital Payments" रखी गयी है.

केंद्र सरकार की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किसने श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन शुरू की है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
  • जनजातीय मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन - इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने हाल ही में केंद्र सरकार की धार्मिक पर्यटन और "देखो अपना देश" पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन शुरू की है. रेलवे ने पहले 17 दिवसीय दौरे की शुरुआत नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से की है.

इनमे से किस राज्य सरकार ने खुले में जलाने और वायु प्रदूषण की घटनाओं को रोकने के लिए “Anti-Open Burning Campaign” शुरू किया है?

  • महाराष्ट्र सरकार
  • चेन्नई सरकार
  • कोलकाता सरकार
  • दिल्ली सरकार
Show Answer
उत्तर: दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने हाल ही में दिल्ली में खुले में जलाने और वायु प्रदूषण की घटनाओं को रोकने के लिए "Anti-Open Burning Campaign" शुरू किया है. जबकि हाल ही में दिल्ली सरकार ने धूल के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 92 निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

12 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय बाघ दिवस
  • राष्ट्रीय पशु दिवस
  • राष्ट्रीय पक्षी दिवस
  • राष्ट्रीय जीव दिवस
Show Answer
उत्तर: राष्ट्रीय पक्षी दिवस - 12 नवम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्वविख्यात पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सालीम अली का जन्म दिवस पर मनाया जाता है. उन्होंने पक्षियों से सम्बंधित अनेक पुस्तकें लिखी थीं जिनमे से 'बर्ड्स ऑफ़ इंडिया' उनकी सबसे लोकप्रिय पुस्तक है.

12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व निमोनिया दिवस
  • विश्व टीवी दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व निमोनिया दिवस - 12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्व को एक साथ खड़े होने और निमोनिया के खिलाफ लड़ाई में कार्रवाई की मांग करने के लिए एक वार्षिक मंच प्रदान करता है. इस दिवस का उद्देश्य निमोनिया के बारे में जागरूकता फैलाने है. इस दिवस की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 12 नवंबर 2009 को की गई थी.

भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में हाल ही में कौन सा देश 101वें सदस्य देश के तौर पर शामिल हुआ है?

  • जापान
  • सिंगापूर
  • रूस
  • अमेरिका
Show Answer
उत्तर: अमेरिका - अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी ने हाल ही में ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु सम्मेलन में रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जिसके साथ ही भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अमेरिका 101वें सदस्य देश के तौर पर शामिल हुआ है. वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पहल शुरू की गयी.

Current Affairs in Hindi – 11 November 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *