Current Affairs in Hindi – 17 November 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’17 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’17 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 17th November 2020 in Hindi (17 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न:- बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद नीतीश कुमार ने कौन सी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
तीसरी बार
पाचवी बार
सातवीं बार
नौवी बार
प्रश्न:- निम्न में से किस राज्य सरकार ने स्कूलों के स्टूडेंट्स को साइबर खतरों से निपटने के लिए “जिम्मेदार उपयोग” की ऑनलाइन लर्निंग देने की घोषणा की है?
दिल्ली सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
पंजाब सरकार
प्रश्न:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्थित जैनाचार्य विजयवल्लभ सुरिश्वर महाराज की 151 इंच लंबी स्टेच्यू ऑफ पीस का अनावरण किया है?
केरल
राजस्थान
बिहार
उत्तराखंड
प्रश्न:- वॉलमार्ट इंक ने जापान की सुपरमार्केट चेन सीयू में से अपनी कितनी फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है?
22 फीसदी
44 फीसदी
62 फीसदी
85 फीसदी
प्रश्न:- लुइस हैमिल्टन ने माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा कितने बार फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है?
3 बार
5 बार
7 बार
9 बार
प्रश्न:- दिग्गज बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
62 वर्ष
74 वर्ष
85 वर्ष
92 वर्ष
प्रश्न:- 17 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
अंतर्राष्ट्रीय आक्रमण दिवस
प्रश्न:- डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में किस देश में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
पकिस्तान
अफगानिस्तान
मालदीव
भारत
प्रश्न:- निम्न में से किस देश ने विदेशी पेशेवरों के लिए 10 वर्ष की अवधि वाला गोल्डन वीजा जारी करने की घोषणा की है?
जापान
अमेरिका
संयुक्त अरब अमीरात
भारत
प्रश्न:- प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत ने हाल ही में किस देश को 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता उपलब्ध कराई है?
अल्जीरिया
केन्या
इजिप्ट
जिबूती