Current Affairs in Hindi – 18 November 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’18 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 18th November 2020 in Hindi (18 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
निम्न में से किस राज्य सरकार ने लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए कानून लाने की घोषणा की है जिस कानून मे गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा?
इनमे से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने बेंगलुरु की ऑगमेंटिड रियलटी फर्म स्कैपिक को खरीदने की घोषणा की है?
हाल ही में किसने डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के 147वें सत्र की अध्यक्षता की है?
मालाबार 2020 अभ्यास के कौन से चरण का आयोजन 17 से 20 नवंबर के बीच उत्तरी अरब सागर में किया गया?
खेल मंत्रालय ने किस हॉकी ओलंपिक खिलाड़ी के उपचार के लिए दस लाख रुपये की राशि मंजूरी दे दी है?
रेणु देवी ने हाल ही में किस राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम की शपथ ली है?
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से जुड़ी सलाहकारी सेवाओं के लिए किसके साथ समझौता किया है?
18 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
इनमे से किस राज्य में आदिम जनजातीय कल्या़ण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है?
हाल ही में आयोजित कौन से वे ब्रिक्स आभासी शिखर सम्मेलन में की थीम “BRICS Partnership for Global Stability, Shared Security and Innovative Growth” है?