Current Affairs in Hindi – 19 November 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’19 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 19th November 2020 in Hindi (19 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए किस राज्य सरकार ने देश की पहली “गौ-कैबिनेट” बनाने की घोषणा की है?
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने किस एक्ट्रेस को भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है?
भारतीय चुनाव आयोग ने किस एक्टर को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है?
निम्न मे से किस राज्य की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का हाल ही में 78 साल की उम्र में निधन हो गया है?
डीआरडीओ ने भारत के किस राज्य के चांदीपुर रेंज में “क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल” का सफल परीक्षण किया है?
स्पेसएक्स और नासा ने कितने अंतरिक्ष यात्रियों को पहले ऑपरेशनल मिशन पर अंतरिक्ष में भेजा है?
म्यांमार की नेता आंग सान सू की किस पार्टी की सदस्य है जिस पार्टी ने म्यांमार आम चुनाव 2020 जीत लिया है?
19 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक को डोपिंग मामले में कितने साल के लिए प्रतिबंध की सजा दी गयी है?
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने देश की कौन सी सेल्फ कोविड टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है?