Current Affairs in Hindi – 20 November 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’20 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’20 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 20th November 2020 in Hindi (20 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
यूएसएआईडी और किसने वीमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोस्पेरिटी इनीशिएटिव के तहत “प्रोजेक्ट किराना” की शुरुआत की है?
वैश्विक स्तर पर रिश्वत के जोखिम के इंडेक्स के मामले में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
केंद्रीय बैंक के निर्देशों का पालन नहीं करने पर किसने निसान रेनॉ फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है?
सोलर पैनल से चलने वाली मोबाइल आयरन कार्ट बनाने के लिए कितने वर्षीय विनिशा उमाशंकर को “चिल्ड्रंस क्लाइमेट प्राइज” से सम्मानित किया गया है?
भारत के किस राज्य की पहली महिला सांसद और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती का हाल ही में निधन हो गया है?
भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस कंपनी के सह-संस्थापक एवं पूर्व सह-अध्यक्ष “क्रिस गोपालकृष्णन” को रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब का पहला अध्यक्ष चुना है?
केंद्र सरकार ने हाल ही में किन पक्षियों को बचाने के लिए पंचवर्षीय कार्य योजना शुरू की है?
एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल भारत के किस राज्य के परभणी जिले में शुरू की जायेगी?
दक्षिण चीन सागर में चीन का प्रभाव कम करने के लिए जापान और किस देश ने ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किये है?
निम्न में से किस देश से भारतीय नौसेना को P8-I विमान मिला है जो की भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो चुका है?