Current Affairs in Hindi – 25 November 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’25 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 25th November 2020 in Hindi (25 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


इनमे से कौन से वे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम बेस्ट ड्रामा सीरीज को चुना गया है?

  • 42वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स
  • 45वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स
  • 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स
  • 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स
  • सही उत्तर
    उत्तर: 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स - दिल्ली क्राइम बेस्ट ड्रामा सीरीज हाल ही 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में चुने जाने के बाद भारत की ओर से एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है. 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस पर बनी इस सीरीज को रीची मेहता ने डायरेक्ट किया था। इसमें शेफाली शाह लीड रोल में थीं.

    ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक 2020 में दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी कौन से स्थान पर पहुच गए है?

  • 5वें स्थान
  • 7वें स्थान
  • 10वें स्थान
  • 11वें स्थान
  • सही उत्तर
    उत्तर: 11वें स्थान - ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक 2020 में दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर पहुच गए है, जबकि हर दिन कमाई के मामले में गौतम अडाणी ने 456 करोड़ रुपए कामाई करते हुए मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. हर दिन कमाई के मामले में 2.12 हज़ार करोड़ रूपये के साथ एलन मसक पहले स्थान पर है.

    फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की टॉप 10 लिस्ट में बॉलीवुड का कौन सा एक्टर छठवे स्थान पर रहा है?

  • अक्षय कुमार
  • सलमान खान
  • शाहरुख़ खान
  • रजनीकांत
  • सही उत्तर
    उत्तर: अक्षय कुमार - हाल ही में फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की टॉप 10 लिस्ट में बॉलीवुड के स्टार खिलाडी एक्टर अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़ रुपए) सालाना कमाई के साथ छठवे स्थान पर रहे है हाल ही में अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब हाल ही में डिजिटली डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हुई है। रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी है. इस लिस्ट में 87.5 मिलियन डॉलर कमाई के साथ ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.

    निम्न में से कितने वर्ष तक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय रहे विश्वमोहन वडोला का हाल ही में निधन हो गया है?

  • 20 वर्ष
  • 30 वर्ष
  • 40 वर्ष
  • 50 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 50 वर्ष - 50 वर्ष तक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय रहे विश्वमोहन वडोला का हाल ही में निधन हो गया है. वे एक अद्भुत सिंगर और जर्नलिस्ट भी थे। शौकिया ट्रेवलर के तौर पर उन्होंने दो बार वर्ल्ड टूर किया है. विश्वमोहन वडोला जोधा अकबर और मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में काम कर चुके है.

    25 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व मांसाहार रहित दिवस
  • विश्व मांसाहार दिवस
  • विश्व समझोता दिवस
  • विश्व कैंसर दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व मांसाहार रहित दिवस - 25 नवम्बर को विश्वभर में "विश्व मांसाहार रहित दिवस" मनाया जाता है. इस दिन भारत में कई महापुरुष और संभ्रांत लोग अपना जन्म दिवस मांसाहार रहित दिवस के रूप में मनाते हैं जिससे समाज में वे अहिंसा का सकारात्मक संदेश प्रसारित कर सकें

    केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में किस एप्प का अंतरराष्ट्रीय संस्करण लॉन्च किया है?

  • आरोग्य सेतु एप्प
  • उमंग एप्प
  • पीएम ग्राम एप्प
  • जीओवी एप्प
  • सही उत्तर
    उत्तर: उमंग एप्प - केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में उमंग एप्प का अंतरराष्ट्रीय संस्करण लॉन्च किया है. इस एप्प की मदद से प्रवासी भारतीय, भारतीय छात्र एवं पर्यटक किसी भी समय पर भारत सरकार और राज्य सरकार की सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे. इस एप्प का संस्करण अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगा.

    निम्न में से किस राज्य सरकार ने “महा आवास योजना” नाम की एक नई ग्रामीण आवास परियोजना शुरू की है?

  • बिहार सरकार
  • उत्तरखंड सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • कश्मीर सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: महाराष्ट्र सरकार - महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में "महा आवास योजना" नाम की एक नई ग्रामीण आवास परियोजना शुरू की है. इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने अगले 100 दिनों में 8.82 लाख घरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है. महाराष्ट्र भारत का सबसे अमीर राज्य है जिसने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में घर देने के लिए एक मेगा योजना शुरू की है.

    भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य के केवड़िया में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करने की घोषणा की है?

  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • बिहार
  • असम
  • सही उत्तर
    उत्तर: गुजरात - भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात के केवड़िया में दो दिवसीय सम्मेलन में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करने की घोषणा की है. इस सम्मेलन में राज्य सभा के उपसभापति तथा माननीय उपराष्ट्रपति श्रीमान वेंकैया नायडू जी भी उपस्थित रहेंगे. गुजरात में 130 करोड़ भारतीयों के देश की एकता और अखण्डता के प्रति समर्पित रहने के प्रतीक के रूप में दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा स्थापित है.

    भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाडी को आईसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड और स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डिकेड के अलावा तीनों फॉर्मेट के लिए नामित किया गया है?

  • रोहित शर्मा
  • एम एस धोनी
  • विराट कोहली
  • आर अश्विन
  • सही उत्तर
    उत्तर: विराट कोहली - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड और स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डिकेड के अलावा तीनों फॉर्मेट के लिए नामित किया गया है. जबकि वनडे के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 के लिए नामित किया गया है.

    भारतीय राजदूत अभय कुमार और किस देश के विदेश मंत्री, तेहिंद्राजनरिवेलो जाकोबा लिवा ने देशो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए समझोते किये है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • मालदीव
  • मेडागास्कर
  • ताइवान
  • सही उत्तर
    उत्तर: मेडागास्कर - भारतीय राजदूत अभय कुमार और मेडागास्कर के विदेश मंत्री, तेहिंद्राजनरिवेलो जाकोबा लिवा ने देशो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौते पर किये हस्ताक्षर किये गए है. साथ ही भारत ने भाभाट्रॉन की स्थापना की है जोकि, मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो के HJRA अस्पताल में लगाई गई एक रेडियोथेरेपी मशीन है.

    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *