Current Affairs in Hindi – 29 November 2022 Questions and Answers

29 November 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘29 नवम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘29 November 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 29 November 2022 in Hindi (29 नवम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किस देश की फिल्म “अगंतुक” ने गोवा में आईएफएफआई के फिल्म बाजार खंड में प्रसाद डीआई पुरस्कार जीता ?

  • जापान
  • चीन
  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • Show Answer
    Ans. बांग्लादेश - बांग्लादेश की फिल्म "अगंतुक" ने गोवा में 53 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म बाजार खंड में प्रसाद डीआई पुरस्कार जीता है. इस फिल्म का निर्देशन बिप्लब सरकार ने किया है. जबकि कन्नड़ फिल्म "मिथ्या" ने प्रसाद पोस्ट-प्रोडक्शन अवार्ड जीता है.

    केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में बाल्यान को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?

  • अजय सिंह
  • संदीप माथुर
  • विजय सिंह
  • डॉ. संजीव कुमार
  • Show Answer
    Ans. डॉ. संजीव कुमार - केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार ने हाल ही में भारत में दूध उत्पादन में अनुकरणीय योगदान के लिए कृत्रिम गर्भाधान में शामिल किसानों, सहकारी समितियों और तकनीशियनों को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है.

    इनमे से किस महान एथलीट को हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है?

  • हिमा दास
  • करणं मालेश्वरी
  • पीटी उषा
  • मैरी कोम
  • Show Answer
    Ans. पीटी उषा - महान एथलीट पी टी उषा को हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही 58 साल की पी टी उषा भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला भी हैं. पीटी उषा ने एशियाई खेलों में चार गोल्ड और सात सिल्वर मैडल जीते है.

    मद्रास बोटिंग क्लब की महिलाओं ने हाल ही में कौन सा वार्षिक मद्रास-कोलंबो रोइंग रेगाटा जीता है?

  • 52वां
  • 62वां
  • 78वां
  • 81वां
  • Show Answer
    Ans. 81वां - श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित 81वां वार्षिक मद्रास-कोलंबो रोइंग रेगाटा में मद्रास बोटिंग क्लब की महिलाओं ने रोइंग रेगाटा जीता है. पुरुषों की श्रेणी कोलंबो रोइंग क्लब ने हासिल की, और उन्हें दीपम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है.

    निम्न में से किस राज्य में ऑस्ट्रेलिया और भारत की सेनाओं के बीच “Austra Hind -22” अभ्यास का आयोजन किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • Show Answer
    Ans. राजस्थान - हाल ही में राजस्थान में ऑस्ट्रेलिया और भारत की सेनाओं के बीच "Austra Hind -22" संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया है. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के संबंधों को सकारात्मक रूप देना और एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ावा देना है.

    हाल ही में किस देश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता पहला डेविस कप खिताब जीता है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • चीन
  • कनाडा
  • Show Answer
    Ans. कनाडा - कनाडा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता पहला डेविस कप खिताब जीता है. कनाडा ने 109 साल पूर्व पहली बार डेविस कप में हिस्सा लिया था और फाइनल में 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

    निम्न में से किस शहर में खेली गयी यूएसआईसी इंटरनेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडी ने 14 मैडल जीते है?

  • पुणे
  • जयपुर
  • चेन्नई
  • केरल
  • Show Answer
    Ans. जयपुर - राजस्थान के जयपुर शहर में खेली गयी यूएसआईसी इंटरनेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडी ने 14 मैडल 6 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक जीते है. इस चैंपियनशिप में कुल पांच टीमों चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और भारत ने भाग लिया.

    हाल ही में किस मंत्रालय के ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट ने राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत स्वर्ण पुरस्कार जीता है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • पंचायती राज मंत्रालय
  • Show Answer
    Ans. पंचायती राज मंत्रालय - पंचायती राज मंत्रालय के ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट यानी ईग्राम स्वराज और ऑडिट ऑनलाइन ने "डिजिटल परिवर्तन के लिए सरकारी प्रक्रिया री-इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता" श्रेणी के तहत स्वर्ण पुरस्कार जीता है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *