Current Affairs in Hindi – 29 November 2022 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
29 November 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘29 नवम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘29 November 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 29 November 2022 in Hindi (29 नवम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)
निम्न में से किस देश की फिल्म “अगंतुक” ने गोवा में आईएफएफआई के फिल्म बाजार खंड में प्रसाद डीआई पुरस्कार जीता ?
केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में बाल्यान को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?
इनमे से किस महान एथलीट को हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है?
मद्रास बोटिंग क्लब की महिलाओं ने हाल ही में कौन सा वार्षिक मद्रास-कोलंबो रोइंग रेगाटा जीता है?
निम्न में से किस राज्य में ऑस्ट्रेलिया और भारत की सेनाओं के बीच “Austra Hind -22” अभ्यास का आयोजन किया गया है?
हाल ही में किस देश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता पहला डेविस कप खिताब जीता है?
निम्न में से किस शहर में खेली गयी यूएसआईसी इंटरनेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडी ने 14 मैडल जीते है?
हाल ही में किस मंत्रालय के ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट ने राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत स्वर्ण पुरस्कार जीता है?