Current Affairs in Hindi – 30 November 2022 Questions and Answers

30 November 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘30 नवम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘30 November 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 30 November 2022 in Hindi (30 नवम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किस भाषा के लेखक इमायम को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?

  • हिंदी
  • उर्दू
  • तमिल
  • तेलेगु
Show Answer
Ans. तमिल - तमिल भारत के लेखक इमायम को हाल ही में कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तमिल कवि वी अन्नामलाई उर्फ ​​इमायम को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक रजत पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

पिछले कितने वर्षो में भारत के दुग्ध उत्पादन में 83 मीट्रिक टन की भारी वृद्धि दर्ज की गई है?

  • 8 वर्षो
  • 12 वर्षो
  • 15 वर्षो
  • 20 वर्षो
Show Answer
Ans. 8 वर्षो - हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 8 वर्षो में भारत के दुग्ध उत्पादन में 83 मीट्रिक टन की भारी वृद्धि दर्ज की गई है. रत दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है और वैश्विक दूध उत्पादन में 23% का योगदान देता है. दूध उत्पादक में उत्तर प्रदेश ने पहला और राजस्थान ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

हाल ही में किसने लैंगिक हिंसा के खिलाफ महिलाओं व लड़कियों को जागरूक करने के लिए “नई चेतना” अभियान शुरू किया है?

  • निति आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • केंद्र सरकार
  • विश्व बैंक
Show Answer
Ans. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में लैंगिक हिंसा के खिलाफ महिलाओं व लड़कियों को जागरूक करने के लिए "नई चेतना" अभियान शुरू किया है. इसके तहत महिलाओं को हिंसा के खिलाफ उपलब्ध कानूनी व अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

निम्न में से किस आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नैनीताल में महत्वाकांक्षी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया है?

  • शिक्षा आयोग
  • विज्ञान आयोग
  • योजना आयोग
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग
Show Answer
Ans. खादी और ग्रामोद्योग आयोग - खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल में महत्वाकांक्षी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया है. उन्होंने चौसला गांव में ग्रामीण हितग्राहियों को 330 मधुमक्खी बक्सों, मधुमक्खी कालोनियों और टूलकिट के साथ-साथ शहद निकालने वालों का वितरण भी किया है.

वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का कौन सा संस्करण हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किया गया है?

  • पांचवा
  • सातवां
  • आठवा
  • नौवा
Show Answer
Ans. सातवां - वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का सातवां संस्करण हाल ही में नई दिल्ली में हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया है. यह सम्मलेन भू-प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है, विदेश मंत्रालय और कार्नेगी इंडिया द्वारा सह-मेजबानी की जाएगी.

निम्न में से किस राज्य में हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने “AMLAN” एनीमिया मुक्त लाख अभियान’ शुरू किया है?

  • पंजाब
  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • ओडिशा
Show Answer
Ans. ओडिशा - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों में एनीमिया की समस्या का पूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित करने के लिए "AMLAN" एनीमिया मुक्त लाख अभियान" शुरू किया है. इसके तहत राज्य के 55,000 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और 74,000 आंगनवाड़ी केंद्रों में शुरू किया जाएगा.

भारत और किस देश की सैन्य के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “हरिमौ शक्ति-2022” आयोजित किया गया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • मलेशिया
Show Answer
Ans. मलेशिया - भारत और मलेशिया के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास "हरिमौ शक्ति-2022" आयोजित किया गया है. यह अभ्यास भारतीय सेना और मलेशियाई सेना के बीच एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो 2012 से आयोजित किया जा रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में किस खिलाडी ने हाल ही में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

  • शिवम दूबे
  • संजय सिंह
  • अजय माथुर
  • ऋतुराज गायकवाड़
Show Answer
Ans. ऋतुराज गायकवाड़ - महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने के अलावा उस मैच में दोहरा शतक भी जड़ा। उन्होंने 159 गेंदों पर 220 रन बनाए है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 25 June 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *