4-November-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 नवम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 4 November 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
4 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 4th November 2021 in Hindi
निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने चेहरा पहचानने की प्रणाली “फेस रिकग्निशन सिस्टम” को बंद करने का फैसला किया है?
- फेसबुक
- स्नेपचैट
- ट्विटर
- टिंडर
निम्न में से किसने हाल ही में सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिचालन जरूरतों के लिए 7,965 करोड़ रुपये के अधिग्रहण प्रस्तावों को मजूरी दे दी है?
- निति आयोग
- सुप्रीमकोर्ट
- रक्षा अधिग्रहण परिषद
- जनजातीय मंत्रालय
खाद्य और कृषि संगठन द्वारा आयोजित वर्चुअली अंतर्राष्ट्रीय बीज सम्मेलन में किस राज्य को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है?
- लद्दाख
- तेलंगाना
- कर्णाटक
- गुजरात
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में पाकल दुल जलविद्युत परियोजना में मरुसुदर नदी के डायवर्सन का उद्घाटन किया गया है?
- हरदीप सिंह पूरी
- राजनाथ सिंह
- निर्मला सीतारमण
- आर.के. सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इनमे से किसके लिए “आयुष्मान CAPF हेल्थ कार्ड” लांच किया है?
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों
- न्यायाधीशो
- रेलवे कर्मचारियों
- सभी
हाल ही में किस देश ने 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी दे दी है?
- चीन
- क्यूबा
- इज्राहिल
- अमेरिका
हाल ही में जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 834 रेटिंग के साथ कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर रहा है?
- केविन विलियम
- बाबर आजम
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
इनमे से किस देश ने हाल ही में विदेशी मुद्राओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान
- जापान
- चीन
Current Affairs in Hindi – 3 November 2021