Current Affairs in Hindi – 8 November 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “8 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस राज्य के मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
क. केरल
ख. जम्मू एंड कश्मीर
ग. पंजाब
घ. गुजरात
प्रश्न 2. पेरिस सेंट-जर्मेन 2018-19 में रिकॉर्ड कितने अरब रुपए कमाई करने वाला अब तक का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब बन गया है?
क. 20 अरब रुपए
ख. 35 अरब रुपए
ग. 50 अरब रुपए
घ. 80 अरब रुपए
प्रश्न 3. आरबीआई ने हाल ही में किस बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी सीमा को बढाकर 50,000 रुपये कर दिया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव
घ. केनरा बैंक
प्रश्न 4. निम्न में से किस दवा कंपनी ने चीन में कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं को पेश करने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ लाइसेंस समझौता किया है?
क. सन फार्मा
ख. सिप्ला फार्मा
ग. मेडीटेक फार्मा
घ. मेडीस्ट्रीक फार्मा
प्रश्न 5. एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर पुरुष टीम ने कितने मी राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 20 मीटर
ग. 35 मीटर
घ. 50 मीटर
प्रश्न 6. हाल ही में किस हेल्थ इंश्योरेंस को इरडा ने नई पॉलिसी नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं?
क. एलआईसी
ख. पालिसी बाज़ार
ग. रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस
घ. पैसा बाज़ार
प्रश्न 7. देशभर में अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए कैबिनेट ने कितने हजार करोड़ रुपए के फंड के लिए मंजूरी दे दी है?
क. 5000 करोड़ रुपए
ख. 10000 करोड़ रुपए
ग. 25000 करोड़ रुपए
घ. 45000 करोड़ रुपए
प्रश्न 8. भारत की किस एयरलाइन ने कतर एयरवेज के साथ कोड शेयर एग्रीमेंट का ऐलान किया है?
क. इंडिगो एयरलाइन
ख. स्पाइसजेट एयरलाइन
ग. एयर इंडिया एयरलाइन
घ. किंगफ़िशर एयरलाइन
प्रश्न 9. निम्न में से किस मोटर्स कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को प्रतिष्ठित डेमिंग प्राइज से सम्मानित किया गया है?
क. हौंडा मोटर्स
ख. हीरो मोटर्स
ग. टीवीएस मोटर्स
घ. हुंडई मोटर्स
प्रश्न 10. चीन ने हाल ही में आर्थिक, सैन्य और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान के उद्देश्य से किस देश के विकसित पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है?
क. जापान
ख. पाकिस्तान
ग. सूडान
घ. इजराइल