Current Affairs in Hindi – 9 November 2022 Questions and Answers

9 November 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित 9 नवम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 November 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 9th November 2022 in Hindi (9 नवम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

न्याय के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?

  • 4 नवंबर
  • 9 नवंबर
  • 8 नवंबर
  • 1 नवंबर
Show Answer
उत्तर: 9 नवंबर - देश के सभी व्यक्तियों के लिये उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप मनाया जाता है।

हाल ही में किन्होने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है?

  • अमित कुमार मिश्र
  • अनूप कुमार मिश्र
  • अशोक कुमार मिश्र
  • शैलेश कुमार मिश्र
Show Answer
उत्तर:अशोक कुमार मिश्र - पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में हाल ही में भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने का पदभार ग्रहण कर लिया है।

डब्ल्यूटीए फाइनल चैंपियनशिप का एकल खिताब किसने जीता?

  • कैरोलिन गार्सिया
  • पेट्रा क्वितोवा
  • कोको गुफ़
  • ओंस जेबुर
Show Answer
उत्तर:कैरोलिन गार्सिया - आर्या सबलेंका को फ्रांस की कैरोलिन गर्सिया ने 7-6 (4), 6-4 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल चैंपियनशिप का एकल खिताब पर जीत हासिल की।

केरल का पहला अंतरराष्ट्रीय इंडी म्यूजिक फेस्टिवल (आईआईएमएफ) कहाँ पर शुरू हुआ?

  • मुन्नार
  • अलाप्पौज्हा
  • कोच्ची
  • केरल आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स विलेज
Show Answer
उत्तर:केरल आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स विलेज - केरल आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स विलेज में केरल का पहला अंतरराष्ट्रीय इंडी म्यूजिक फेस्टिवल (आईआईएमएफ) 8 नवम्बर शाम शुरू होगा।

नीदरलैंड के किस क्रिकेट ख़िलाड़ी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

  • जॉन म्य्बुर्घ
  • बस डे लीडे
  • मैक्स ओ’द्वद
  • स्टीफन मायबर्ग
Show Answer
उत्तर:स्टीफन मायबर्ग - नीदरलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीफ़न मायबर्ग ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम और उपचार के लिए हर वर्ष 18 नवंबर को किस दिवस के रूप में नामित करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया?

  • बाल दिवस
  • शहीद दिवस
  • विश्व दिवस
  • विजय दिवस
Show Answer
उत्तर:विश्व दिवस - हर वर्ष 18 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम और उपचार के लिए विश्व दिवस के रूप में नामित करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया है।

दो से पांच फरवरी तक राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा?

  • उत्तर प्रदेश
  • केरल
  • असम
  • उत्तराखंड
Show Answer
उत्तर:उत्तराखंड - दो से पांच फरवरी तक उत्तराखंड मेें चमोली जिले के औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने हाल ही में किस नयी योजना की शुुरुआत की?

  • एयरोस्पेस, रक्षा योजना
  • एयरोस्पेस, वायु योजना
  • एयरोस्पेस, शिक्षा योजना
  • एयरोस्पेस, शिक्षिका योजना
Show Answer
उत्तर:एयरोस्पेस, रक्षा योजना - इन योजनाओं से एयरोस्पेस और रक्षा (ए एंड डी) सेक्टर में अगले 10 सालो में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर करीब एक लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 4 September 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *