Current Affairs in Hindi – 1 October 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “1 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
1 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. हाल ही में जारी की गयी “ग्लोबल फायरपावर्स 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओ में भारतीय सेना कौन से स्थान पर है?
क. दुसरे स्थान
ख. तीसरे स्थान
ग. चौथे स्थान
घ. सातवे स्थान
प्रश्न 2. डीआरडीओ ने हाल ही में जमीन से जमीन पर फायर करने वाली कौन सी मिसाइल के संस्करण का सफल परीक्षण किया है?
क. पृथ्वी
ख. अग्नि
ग. ब्रह्मोस
घ. वायुमान
प्रश्न 3. बॉलीवुड की शोले फिल्म में कौन सा किरदार निभाने अभिनेता वीजू खोटे का हाल ही में निधन हो गया है?
क. गब्बर सिंह
ख. सम्ब्भा
ग. रामलाल
घ. कालिया
प्रश्न 4. मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच स्थित एक छोटे से ग्रह मूर्धन्य का नाम भारत के किस शास्त्रीय गायक के नाम पर रखा गया है?
क. पंडित जसराज
ख. भीमसेन जोशी
ग. अरुण बहदुरी
घ. लता मंगेशकर
प्रश्न 5. 1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस
ख. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
ग. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
घ. अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
प्रश्न 6. अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर कितने गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली रेसर बन गयी है?
क. 6 गोल्ड मेडल
ख. 9 गोल्ड मेडल
ग. 12 गोल्ड मेडल
घ. 15 गोल्ड मेडल
प्रश्न 7. भारत की पुरूषों की अंडर-18 फुटबॉल टीम ने किस टीम को हराकर सैफ कप का खिताब जीत लिया है?
क. पकिस्तान फुटबॉल टीम
ख. श्रीलंका फुटबॉल टीम
ग. बांग्लादेश फुटबॉल टीम
घ. चीन फुटबॉल टीम
प्रश्न 8. जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस महिलाओं की कितने मीटर रेस में 4 बार चैम्पियन बनने वाली दुनिया की पहली रेसर बन गयी है?
क. 100 मीटर
ख. 200 मीटर
ग. 300 मीटर
घ. 500 मीटर
प्रश्न 9. सिंगापुर क्रिकेट टीम ने किस क्रिकेट टीम को हराकर आईसीसी की किसी पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है?
क. होन्ग कोंग क्रिकेट टीम
ख. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ग. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
घ. आयरलैंड क्रिकेट टीम
प्रश्न 10. भारत के टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने किस खिलाडी को हराकर ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट जीत लिया है?
क. लीएंडर पेस
ख. रोजर फेडरर
ग. नोवाक जोकोविच
घ. फैकुंदो बागिन्स
प्रश्न 11. हाल ही में किस देश की सरकार ने 19 प्रकार के उल्लंघनों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है?
क. जापान सरकार
ख अमेरिकी सरकार
ग. ऑस्ट्रलियाई सरकार
घ. सऊदी अरब सरकार