10-October-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 10 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
10 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 10th October 2021 in Hindi
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
- केवी सुब्रमण्यम
- अरविंद सुब्रमण्यम
- संजीत मेहता
- संदीप कुमार
उत्तर: केवी सुब्रमण्यम – भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने हाल ही में तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. साथ ही उन्होंने आधिकारिक बयान में बताया है कि वो अब दोबारा शिक्षा जगत में जाने का फैसला कर चुके हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर है?
- बर्नाड अनॉल्ट
- एलन मस्क
- लैरी पेज
- जेफ बेजोस
उत्तर: एलन मस्क – ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क पहले स्थान पर है उनके बाद अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं. इसके बाद बर्नाड अनॉल्ट, बिल गेट्स, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग का नंबर आता है. जबकि मुकेश अम्बानी इस लिस्ट में 11वे स्थान पर है.
10 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व शिक्षा दिवस
- विश्व महिला सुरक्षा दिवस
उत्तर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस – 10 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिवस लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढाने और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
10 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- राष्ट्रीय डाक दिवस
- राष्ट्रीय संचार दिवस
- राष्ट्रीय दूरसंचार दिवस
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
उत्तर: राष्ट्रीय डाक दिवस – 10 अक्टूबर को पूरे भारत में राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पिछले 150 वर्षों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई के लिए मनाया जाता है. जिसकी स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी. भारतीय डाक सचिव प्रदीप कुमार बिसोई है.
हाल ही में किसने भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को वीरता और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए है?
- श्री नरेंद्र सिंह
- श्री राजनाथ सिंह
- श्री हरदीप सिंह पूरी
- श्री संदीप कुमार मेहता
उत्तर: श्री राजनाथ सिंह – हाल ही में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को वीरता और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए है जिसमे 3 राष्ट्रपति तटरक्षक पदक, 8 तटरक्षक पदक, और 10 तटरक्षक पदक है.
निम्न में से किसने हाल ही में कोलकाता में पत्तन संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए “MyPortApp” लांच किया है?
- निर्मला सीतारमण
- नितिन गडकरी
- सर्बानंद सोनोवाल
- अजय कुमार सिंह
उत्तर: सर्बानंद सोनोवाल – केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में कोलकाता में पत्तन संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए “MyPortApp” लांच किया है. इस एप्प का उद्देश्य पारदर्शिता और पत्तन से संबंधित जानकारी की आसान पहुंच को बढ़ावा देना है.
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वी के सिंह ने किस राज्य में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- उत्तराखंड
उत्तर: उत्तराखंड – नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, डॉ. वी के सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है. साथ ही पैराग्लाइडिंग के प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.
इनमे से किसने हाल ही में “शिफ्टिंग गियर्स: डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेज-लेड डेवलपमेंट” रिपोर्ट जारी की है?
- विश्व स्वास्थ्य संगठन
- विश्व बैंक
- मूडीज
- निति आयोग
उत्तर: विश्व बैंक – विश्व बैंक ने हाल ही में “शिफ्टिंग गियर्स: डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेज-लेड डेवलपमेंट” रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक सुधार असमान रहा है जबकि 2021 में मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी से सुधार हुआ है.
भारत के सबसे उम्रदराज़ जीवित पूर्व राजनयिक वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 82 वर्ष
- 92 वर्ष
- 97 वर्ष
- 102 वर्ष
उत्तर: 102 वर्ष – भारत के सबसे उम्रदराज़ जीवित पूर्व राजनयिक और नौकरशाही पेशे से जुड़े वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर हाल ही में 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे वर्ष 1942 में भारतीय सिविल सेवा या ICS में शामिल हुए था.
भारत और किस देश ने बिजली क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायीं है?
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- यूनाइटेड किंगडम
- चीन
उत्तर: यूनाइटेड किंगडम – भारत और यूनाइटेड किंगडम ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायीं है. यहाँ पर तीसरी भारत-UK विकास साझेदारी के लिए मंत्रिस्तरीय ऊर्जा वार्ता में भी चर्चा की गई थी.