Current Affairs in Hindi – 16 October 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “16 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘16 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
16 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. इंडिया मोबाइल कांग्रेस में किस टेलिकॉम कंपनी इन्फोकॉम ने आर्टिफिशियल इंटलीजेंस आधारित वीडियो कॉल असिस्टेंट लॉच किया है?
क. भारती एयरटेल
ख. वोडाफोन
ग. आईडिया
घ. रिलायंस जियो
प्रश्न 2. केरल की नन मरियम थ्रेसिया को मृत्यु के 93 वर्ष बाद किसने “संत” की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की है?
क. नरेंद्र मोदी
ख. वल्दिमर पुतिन
ग. पोप फ्रांसिस
घ. जेम्स फ्रंक्लिंग
प्रश्न 3. चालू वित्त वर्ष में किसने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.0 प्रतिशत कर दिया है?
क. यूनेस्को
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. केंद्र सरकार
घ. सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 4. 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ कौन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला विश्व नेता बन गया है?
क. डोनाल्ड ट्रंप
ख. वलिदिमर पुतिन
ग. शी जिनपिंग
घ. नरेंद्र मोदी
प्रश्न 5. इनमे से कौन सी एयरलाइन टैक्सीबोट के जरिए यात्रियों के साथ विमान को रनवे पर लाने वाली वर्ल्ड की पहली एयरलाइन बन गयी है?
क. क़तर एयरवेज
ख. एयर इंडिया
ग. सिंगापुर एयरलाइन
घ. शंघाई एयरलाइन
प्रश्न 6. कनाडा की मार्गरेट एटवुड और किस देश की बर्नरडाइन एवरिस्तो को संयुक्त रूप से वर्ष 2019 का बुकर प्राइज का विजेता चुना गया है?
क. अमेरिका
ख. फ्रांस
ग. ब्रिटेन
घ. ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 7. जापान के युसुकी ओनोदेरा को हराकर किस भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ने डच ओपन 2019 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है?
क. श्रीकान्त किन्दम्बी
ख. लक्ष्य सेन
ग. सौरव शर्मा
घ. सुमित नांगल
प्रश्न 8. वर्ष 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज टीम की कमान छोड़ने वाले फिल सिमंस को किस क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ख. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
ग. भारतीय क्रिकेट टीम
घ. पकिस्तान क्रिकेट टीम
प्रश्न 9. बारबडोस ट्राइडेंट्स ने किस टीम को हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 का खिताब जीत लिया है?
क. गुयाना अमेजन वारियर्स
ख. त्रिबंगो नाइट राइडर्स
ग. जामैका तल्लावाह्स
घ. अंतिगा हवाक्सहिल्स
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की ऊर्जा कम्पनी “टोटल” ने गौतम अडाणी की अडाणी गैस की 37.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. फ्रांस
घ. अमेरिका