Current Affairs in Hindi – 18 October 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “18 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘18 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


18 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. अमेरिकी बैंक मेरिल लिंच के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आने वाले कितने महीनों में 200 अरब डॉलर मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली पहली कंपनी बन सकती है?
क. 12 महीनों
ख. 24 महीनों
ग. 35 महीनों
घ. 48 महीनों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 24 महीनों - अमेरिकी बैंक मेरिल लिंच के मुताबिक आने वाले 24 महीनों में मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 200 अरब डॉलर मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली पहली कंपनी बन सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में रिटेल, टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड जैसे कारोबार की वजह से कंपनी का मार्केट कैप तेजी से बढ़ेगा.

प्रश्‍न 2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन फॉर्मूला के नियमों का उल्लंघन करने पर कितने रुपए जुर्माने की घोषणा की है?
क. 2000 रुपए
ख. 4000 रुपए
ग. 6000 रुपए
घ. 8000 रुपए

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2000 रुपए - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने की घोषणा की है साथ ही इस नियमो का उल्लंघन करने पर 2000 रुपए जुर्माने की घोषणा की है. यह ऑड-ईवन फॉर्मूला दूसरे राज्यों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर ऑड-ईवन लागू होगा और 2 व्हीलर पर नहीं होगा.

प्रश्‍न 3. भारत का कौन सा राज्य पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर निजी स्कूल की शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश कानून के तहत छुट्‌टी मिलेगी?
क. दिल्ली
ख. केरल
ग. गुजरात
घ. पंजाब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. केरल - भारत का केरल राज्य पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर निजी स्कूल की शिक्षिकाओं एवं अन्य महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश कानून के तहत छुट्‌टी मिलेगी. हाल ही में इस फैसले को केंद्र सरकार से अनुमति दे दी है.

प्रश्‍न 4. मैक्सिको के माइग्रेशन अधिकारियों ने हाल ही में कितने भारतीयों को वापस भेज दिया है?
क. 121 भारतीयों
ख. 215 भारतीयों
ग. 311 भारतीयों
घ. 415 भारतीयों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 311 भारतीयों - हाल ही में अमेरिका की धमकी के बाद मैक्सिको के माइग्रेशन अधिकारियों ने 311 भारतीयों को वापस भेज दिया है. इस 311 भारतीयों पर अवैध रूप से मैक्सिको सीमा से अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश का आरोप था. 311 भारतीयों में एक महिला भी शामिल थी.

प्रश्‍न 5. क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी लगातार कितनी बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है?
क. 2 बार
ख. 3 बार
ग. 4 बार
घ. 5 बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 3 बार - क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी लगातार 3 बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. उन्हें छठी बार ये अवॉर्ड मिला साथ ही उन्होंने पिछले सीजन में 36 गोल किए थे और वे यूरोप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर थे.

प्रश्‍न 6. इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ने किस जनरल इंश्योरेंस की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है?
क. आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस
ख. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
ग. एलआईसी जनरल इंश्योरेंस
घ. नेक्सा जनरल इंश्योरेंस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस - इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है. यह 26 प्रतिशत हिस्सेदारी नेपियन अपॉर्च्यूनिटीज और ड्ब्ल्यूपी हनी व्हीट इन्वेस्टमेंट (वारबर्ग पिंकस ग्रुप) को मिलेगी.

प्रश्‍न 7. जननायक जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करने हुए किस राज्य में राज्य सरकार की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है?
क. पंजाब
ख. केरल
ग. हरियाणा
घ. गुजरात

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. हरियाणा - जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हाल ही में घोषणा पत्र जारी करने हुए हरियाणा में राज्य सरकार की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है. साथ ही ग्रामीण छात्रों को नौकरी की परीक्षाओं में 10 अतिरिक्त अंक देने का वादा भी किया है.

प्रश्‍न 8. भारत ने सैन्य शक्ति बढ़ाते हुए स्वदेशी होवित्जर तोप _____ को अपनी सेना में शामिल किया है?
क. मेनका
ख. धनुष
ग. सुरक्षा
घ. स्वाधीनता

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. धनुष - भारत ने सैन्य शक्ति बढ़ाते हुए स्वदेशी होवित्जर तोप धनुष को सेना में शामिल किया है साथ ही इसके लिए अमेरिका से गाइडेड गोले खरीदे गए हैं. इस तोप से 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के लक्ष्यों पर निशाना साधा जा सकता है.

प्रश्‍न 9. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को किस वर्ष तक अपनी ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है?
क. फरवरी 2020
ख. मार्च 2020
ग. जुलाई 2020
घ. दिसम्बर 2020

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. फरवरी 2020 - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने हाल ही में पाकिस्तान को फरवरी 2020 तक अपनी ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है. एफएटीएफ ने आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में नाकाम रहने को लेकर यह फैसला किया है.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस क्रिकेटर ने दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है?
क. विराट कोहली
ख. राहुल द्रविड़
ग. गौतम गंभीर
घ. सुनील छेत्री

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गौतम गंभीर - क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने हाल ही में जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सरकार की तरफ से डीडीसीए में नामित निदेशक थे लेकिन उन्होंने अब इस राज्य क्रिकेट संघ से किनारा कर लिया है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *