18-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 18 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

18 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 18th October 2021 in Hindi


निम्न में से किसे हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?

  • संजय कुमार
  • संदीप मेहता
  • संजय सिंह
  • मीरा मोहंती

उत्तर: मीरा मोहंती – आईएएस की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मीरा मोहंती को हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय का नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है.


बच्चों में मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में किसने “हेल्दी स्माइल” एप्प लांच किया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • एम्स
  • शिक्षा आयोग

उत्तर: एम्स – एम्स ने हाल ही में बच्चों में मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “हेल्दी स्माइल” एप्प लांच किया है. यह एप्प इंट्राम्यूरल रिसर्च ग्रांट की मदद से पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की एक पहल है.


निम्न में किस स्थान पर स्थित डीआरडीओ की नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया गया है?

  • पुणे
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • विशाखापत्तनम

उत्तर: विशाखापत्तनम – विशाखापत्तनम में स्थित डीआरडीओ की नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया गया है. साथ ही इस अवसर पर डीआरडीओ के महानिदेशक डॉ. समीर वी. कामत ने डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण भी किया है.


इनमे से किस ग्रुप के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्ता का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • एचडीएफसी
  • जागरण
  • एसबीआई
  • बोओआई

उत्तर: जागरण – जागरण ग्रुप के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्ता का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक व्यक्त किया है.


हाल ही में किस संगठन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है की भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रिकवर हो रही है?

  • विश्व बैंक
  • निति आयोग
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • योजना आयोग

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है की भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रिकवर हो रही है. जबकि मुद्रास्फीति के दबाव के प्रति आगाह किया है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 9.5% रहने का अनुमान लगाया है.


18 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व केंसर दिवस
  • विश्व टीबी दिवस
  • विश्व रजोनिवृत्ति दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस

उत्तर: विश्व रजोनिवृत्ति दिवस – 18 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व रजोनिवृत्ति दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं को रजोनिवृत्ति के बारे में जागरुकता पैदा करना एवं अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है. यह रजोनिवृत्ति 45 से 55 साल के बीच की उम्र में होता है.


हाल ही में किस देश ने शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान में 6 महीने के मिशन के लिए तीन-व्यक्ति दल को लॉन्च किया है?

  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका

उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान में 6 महीने के मिशन के लिए तीन-व्यक्ति दल को लॉन्च किया है. इसे लॉन्ग मार्च-2F रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है. इस यान के 6 घंटे के भीतर “तियानहे मॉड्यूल” के साथ डॉकिंग पूरा करने की उम्मीद है.


Current Affairs in Hindi – 17 October 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *