22-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 22 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

22 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 22nd October 2021 in Hindi


केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है?

  • 2 फीसदी
  • 3 फीसदी
  • 4 फीसदी
  • 5 फीसदी

उत्तर: 3 फीसदी- केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. अब महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 31 प्रतिशत हो गयी है. यह भत्ते में नई बढ़ोतरी इस वर्ष जुलाई से लागू मानी जाएगी.


इनमे से किस ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने हाल ही में एडवांस्ड 5-नैनोमीटर तकनीक पर आधारित नई सर्वर चिप लॉन्च की है?

  • अमेज़न ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड
  • फ्लिप्कार्ट ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड
  • अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड
  • पेयू ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड

उत्तर: अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड – अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने हाल ही में एडवांस्ड 5-नैनोमीटर तकनीक पर आधारित नई सर्वर चिप लॉन्च की है. इस चिप को सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन द्वारा प्रदान किए गए माइक्रो-आर्किटेक्चर के आधार पर लॉन्च किया गया है.


निम्न में से किस संगठन और अन्य एजेंसी के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीका के ग्लेशियर जल्द ही गायब हो जाएंगे?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • विश्व बैंक
  • मूडीज
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन
Read Also...  Hindi - 1 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

उत्तर: विश्व मौसम विज्ञान संगठन – विश्व मौसम विज्ञान संगठन और अन्य एजेंसी के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण अगले दो दशकों में अफ्रीका के दुर्लभ ग्लेशियर गायब हो जायेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी महाद्वीप वैश्विक औसत से अधिक और तेज दर से गर्म होता है जिसकी वजह से अफ्रीका के 1.3 बिलियन लोग अत्यधिक खतरे में हैं.


22 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय धवनि दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस – 22 अक्टूबर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हकलाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सबसे पहले वर्ष 1998 में नामित किया गया था. जागरूकता के एक अभियान के रूप में इसे मनाने का फैसला लिया गया था.


हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में कौन सा पहले स्थान पर है?

  • इंडोनेशिया
  • अफ्रीका
  • भारत
  • पाकिस्तान

उत्तर: भारत – क्लाइमेट टेक स्टार्ट-अप, ब्लू स्काई एनालिटिक्स के द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में भारत पहले स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-2020 की अवधि में भारत का योगदान कुल वैश्विक उत्सर्जन में 13% था. ब्लू स्काई एनालिटिक्स एक भारतीय क्लाइमेट टेक स्टार्ट-अप है.


खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारत और किस देश ने हाल ही में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

  • अमेरिका
  • रूस
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका

उत्तर: रूस – खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारत के केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद और रूस के ऊर्जा मंत्री निकोले शुलगिनोव ने हाल ही में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझोते पर हस्ताक्षर करना भारत की राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 का हिस्सा है.

Read Also...  27th to 31 July 2021 - Weekly Current Affairs in Hindi

निम्न में से किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना” लागू करने का फैसला किया है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • मध्य प्रदेश सरकार
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार

उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार – मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में गरीब आदिवासी परिवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना” लागू करने का फैसला किया है. इस योजना के द्वारा 16 जिलों के 74 विकासखंडों के लगभग 7511 गांवों के आदिवासी परिवारों को लाभ मिलेगा.


निम्न में से किस देश में हाल ही में माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है. जिसके बाद लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गए है?

  • जापान
  • इंडोनेशिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका

उत्तर: जापान – जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने हाल ही में कहा है की दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू क्षेत्र में माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है. जिसके बाद लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गए है. विस्फोट के बाद ज्वालामुखी की राख 11,500 फीट ऊपर तक आसमान में फैल गई.


निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ने हाल ही में अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “TRUTH Social” लांच करने की घोषणा की है?

  • मालदीव
  • बांग्लादेश
  • अमेरिका
  • जापान

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “TRUTH Social” लांच करने की घोषणा की है. इस “TRUTH Social” का मालिकाना हक़ ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास होगा. यह एप्प पहले ही एप्पल के ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *