26-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 26 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

26 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 26th October 2021 in Hindi


67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान किसे बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

  • अक्षय कुमार
  • अमिताभ बच्चन
  • रणवीर सिंह
  • मनोज बाजपेयी

उत्तर: मनोज बाजपेयी – हाल ही में विज्ञान भवन में आयोजित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान बेस्ट एक्टर अवार्ड से मनोज बाजपेयी को सम्मानित किया गया है. जबकि अभिनेत्री कंगना रनौत को “मणिकर्णिका” और “पंगा” के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड के लिए चुना गया है.


निम्न में से किस अभिनेता को हाल ही में 67वें समारोह में फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया है?

  • अक्षय कुमार
  • अजय देवगन
  • सलमान खान
  • रजनीकांत

उत्तर: रजनीकांत – सुपरस्टार रजनीकांत को 67वें समारोह में फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया है. उन्हें वर्ष 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चूका है.


हाल ही में किस राज्य ने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • हरियाणा
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 8 September 2019 Questions and Answers

उत्तर: हरियाणा – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है. यह योजना राज्य के उन लोगों के लिए है जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 080 लाख प्रति वर्ष रुपये से कम है.


26 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • इंटरसेक्स जागरूकता दिवस
  • सेक्स जागरूकता दिवस
  • विज्ञान जागरूकता दिवस
  • पोषण जागरूकता दिवस

उत्तर: इंटरसेक्स जागरूकता दिवस – 26 अक्टूबर को विश्वभर में इंटरसेक्स जागरूकता दिवस मनाया जाता है. यह दिवस इंटेक्स लोगों द्वारा सामना किए जा रहे मानवाधिकार मुद्दों की सार्वजनिक समझ बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.


भारत ने अपने किस पडोसी देश को हाल ही में जयनगर-कुर्था रेल लिंक सौपा है?

  • भूटान
  • नेपाल
  • बांग्लादेश
  • म्यामार

उत्तर: नेपाल – भारत ने हाल ही में बिहार में जयनगर को नेपाल में कुर्था को जोड़ने वाला 34.9 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल को सौपा है. यह रेल लिंक का जयनगर-कुर्ता खंड 68.7 किमी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीदास रेल लिंक का हिस्सा है। यह भारत सरकार के अनुदान सहायता कार्यक्रम के तहत बनाया गया है.


इनमे से किस देश ने हाल ही में “सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम” शुरू किया है?

  • उत्तरी कोरिया
  • चीन
  • दक्षिण कोरिया
  • सऊदी अरब

उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में सऊदी अरब के नए “हरित” उद्देश्यों की घोषणा के साथ रियाद में “सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम” शुरू किया है. यह फोरम अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों और हाई-प्रोफाइल सरकारी नेताओं के साथ सऊदी अरब द्वारा किए गए पर्यावरणीय प्रयासों पर चर्चा करेगा.

Read Also...  January 2024 Weekly Current Affairs: Free PDF Download

श्री अमित शाह ने हाल ही में भारत के श्रीनगर से किस देश के शारजाह के बीच पहली सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया है?

  • श्री लंका
  • भूटान
  • अफगानिस्तान
  • संयुक्त अरब अमीरात

उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में भारत के श्रीनगर से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के बीच पहली सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही गो फर्स्ट इन दोनों देशों के बीच उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है.


हाल ही में किस देश में हुए तख्तापलट के दौरान प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों को सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है?

  • सूडान
  • मालदीव
  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन

उत्तर: सूडान – हाल ही में सूडान में प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों को सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है. जिसकी वजह से देश में तख्तापलट हो गया है. सूडान के सूचना मंत्रालय ने गिरफ़्तार किए गए लोगों को रिहा करने और सरकार का तख़्ता पलटने की कोशिशों को रोकने की अपील की है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *