Current Affairs in Hindi – 27 October 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “27 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘27 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


27 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. अमेज़न के फाउंडर एवं सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर कौन एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गया है?
क. लार्री पेज
ख. बिल गेट्स
ग. मुकेश अम्बानी
घ. जिम सी वाल्टन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. बिल गेट्स - अमेज़न के फाउंडर एवं सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. हाल ही में जेफ बेजोस की क्वार्टर थ्री में 7 बिलियन डॉलर की स्टॉक वेल्यू गिर गयी है. अभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की कीमत फिलहाल 105.7 बिलियन डॉलर है.

प्रश्‍न 2. लगभग 30 वर्षो में पहली बार किस बैंक ने सोना (1.15 अरब डॉलर का सोना) बेचा है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. भारतीय रिजर्व बैंक
घ. केनरा बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारतीय रिजर्व बैंक - लगभग 30 वर्षो में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक ने सोना (1.15 अरब डॉलर का सोना) बेचा है. आरबीआई जालान कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद गोल्ड ट्रेडिंग में एक्टिव हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बिजनेस ईयर की शुरुआत वाले महीने से 5.1 अरब डॉलर का सोना ख़रीदा था.

प्रश्‍न 3. काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट 2019 के मुताबिक कौन सा ब्रांड ऑफलाइन बिकने वाले 5,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है?
क. शोमी
ख. आईटेल
ग. सैमसंग
घ. पेनासोनिक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. आईटेल - काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट 2019 के मुताबिक ट्रांजिसन होल्डिंग्स के अधिग्रहण वाली कंपनी आईटेल ऑफलाइन बिकने वाले 5,000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन्स में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफलाइन 5,000 रुपये से कम कीमत में बिकने वाले स्मार्टफोन में 3 में से 2 स्मार्टफोन्स आईटेल के हैं.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 15 भारतीय ऐप्स को “क्लिकवेयर” से इंफेक्टेड होने की वजह से बैन कर दिया है?
क. सैमसंग
ख. एप्पल
ग. गूगल
घ. माइक्रोमैक्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. एप्पल - प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने 15 भारतीय ऐप्स को "क्लिकवेयर" से इंफेक्टेड होने की वजह से बैन कर दिया है. एप्पल के मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म "क्लिकवेयर" से इंफेक्टेड 17 ऐप खोजे है जो की गुजरात की एप्पअस्पेट टेक्नॉलजीज के द्वारा बनाए गए है.

प्रश्‍न 5. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. गोवा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. गोवा - जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है और भारत सरकार ने गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का पहला उप-राज्यपाल नियुक्त किया है. साथ ही राधाकृष्ण माथुर को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है.

प्रश्‍न 6. अमेरिका के किस राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लॉस एंजिल्स और सोनोमा में भीषण आग की वजह से राज्य में आपातकाल की घोषणा की है?
क. कैलिफोर्निया
ख. टेक्सास
ग. फ्लोरिडा
घ. एरिज़ोना

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. कैलिफोर्निया - अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लॉस एंजिल्स और सोनोमा में भीषण आग की वजह से राज्य में आपातकाल की घोषणा की है. कैलिफोर्निया के जंगलों में आग 5,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है जबकि यह आग लॉस एंजिल्स से 65 किमी दूर सैंटा क्लेरिटा में आग लगी थी.

प्रश्‍न 7. निम्न में से किस देश की सरकार ने भारत के लोगों के लिए देश में प्रवेश के लिए वीजा की छूट देने की घोषणा है?
क. अमेरिकी सरकार
ख. इंडोनेशियाई सरकार
ग. पाकिस्तानी सरकार
घ. ब्राजील सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ब्राजील सरकार - ब्राजील सरकार ने हाल ही में भारत के लोगों के लिए देश में प्रवेश के लिए वीजा की छूट देने की घोषणा है साथ ही भारत के साथ अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान और कनाडा के नागरिकों को लघु अवधि की पर्यटन और व्यापार यात्राओं के लिए वीजा की छूट दी है.

प्रश्‍न 8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के लिए “कन्या सुमंगला योजना” की शुरुआत की है?
क. केरल
ख. हरियाणा
ग. गुजरात
घ. उत्तर प्रदेश

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सभी जिलों के लिए "कन्या सुमंगला योजना" की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बालिकाओं को लिए 1200 करोड़ रुपये दिए गए है. इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करना और परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है.

प्रश्‍न 9. मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के कितने वर्ष के इतिहास में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने है?
क. 40 वर्ष
ख. 47 वर्ष
ग. 53 वर्ष
घ. 62 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 53 वर्ष - हाल ही में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है साथ ही वे हरियाणा के 53 वर्ष इतिहास में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने है.

प्रश्‍न 10. विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन हैट्रिक लेने वाले _____ गेंदबाज बन गए हैं?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहले - विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मैच के 50वें ओवर में अश्विन का विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हैट्रिक के साथ ही अभिमन्यु मिथुन दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक ली है.

प्रश्‍न 11. कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का ख़िताब जीतकर कौन सी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. चौथी बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. चौथी बार - कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को हराकर चौथी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने 60 रन से जीत दर्ज की.

प्रश्‍न 12. आईसीसी ने संदिग्ध बोलिंग एक्शन के कारण कितने गेंदबाजों पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंधित लगा दिया है?
क. 2 गेंदबाजों
ख. 3 गेंदबाजों
ग. 5 गेंदबाजों
घ. 8 गेंदबाजों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 3 गेंदबाजों - आईसीसी ने हाल ही में संदिग्ध बोलिंग एक्शन के कारण 3 गेंदबाजों पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंधित लगा दिया है ये तीन गेंदबाज सिंगापुर के सेलाडोरे कुमार, स्कॉटलैंड के टॉम सोले और नाइजीरिया के अबियोदुन अबिओये है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *