27-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 27 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

27 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 27th October 2021 in Hindi


नमूना पंजीकरण प्रणाली के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर गिरकर कितनी हो गयी है?

  • 20
  • 30
  • 40
  • 45

उत्तर: 30 – हाल ही में नमूना पंजीकरण प्रणाली के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर गिरकर 30 हो गयी है. जबकि पिछले 5 साल में अधिकांश राज्यों में गिरावट धीमी हुई है. केरल का शिशु मृत्यु दर (IMR) अमेरिका के बराबर है और मध्य प्रदेश का यमन या सूडान से भी बदतर है.


निम्न में से किसने राष्ट्रीय रोजगार नीति के लिए पैनल गठित करने की योजना बनायीं है?

  • योजना आयोग
  • केंद्र सरकार
  • विश्व बैंक
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन

उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय रोजगार नीति के लिए पैनल गठित करने की योजना बनायीं है. यह पैनल में श्रम मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और साथ ही उद्योग जगत के प्रमुख लोग भी शामिल होंगे.


27 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस
  • विश्व विरासत दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व शिक्षण पद्दति दिवस

उत्तर: विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस – 27 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य दृश्य-श्रव्य दस्तावेजों के संरक्षण लिए उठाए जाने वाले जरूरी उपायों की जरूरत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस दिवस को बढ़ावा देने के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.


भारत के किस राज्य के कानपुर से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है?

  • मध्य प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • केरल

उत्तर: उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. यह वायरस फ्लेविविरिडे वायरस परिवार का सदस्य है. यह वायरस एडीज मच्छरों जैसे ए. इजिप्टी और ए. एल्बोपिक्टस से फैलता है जिसे युगांडा के जीका फ़ॉरेस्ट से लिया गया है. इस वायरस को पहली बार 1947 में आइसोलेट किया गया था.


निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में एक राष्ट्रीय संचालन समिति बनायीं है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • निति आयोग
  • सांस्क्रतिक मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय

उत्तर: शिक्षा मंत्रालय – शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति के सदस्य के कस्तूरीरंगन, महेश चंद्र पंत, गोविंद प्रसाद शर्मा, नजमा अख्तर, टी वी कट्टिमणि, मिशेल डैनिनो, और अन्य लोग है.


भारत सरकार और किसने मिजोरम में शहरी आवागमन को बढ़ावा देने के लिए वित्तपोषण ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • नाबार्ड
  • एशियाई विकास बैंक
  • वित मंत्रालय
  • भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर: एशियाई विकास बैंक – भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने हाल ही में मिजोरम की राजधानी आइजोल में शहरी आवागमन को बढ़ावा देने से संबंधित परियोजना की तैयारी और उसके डिजाइन से जुड़ी गतिविधियों को समर्थन के लिए 4.5 मिलियन डॉलर की परियोजना की तैयारी संबंधी वित्तपोषण ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए है.


इनमे से किस देश ने हाल ही में “नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” लॉन्च किया है?

  • संयुक्त राज्य अमीरात
  • सऊदी अरब
  • इटली
  • जर्मनी

उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब ने हाल ही में विभिन्न परियोजनाओं में 200 अरब रियाल निवेश करने के उद्देश्य से हाल ही में “नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” लॉन्च किया है. यह फण्ड अपने देश में जल, परिवहन, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अवसंरचना और संचार में निवेश करेगा. इस फण्ड को देश में अर्थव्यवस्था में विविधता लाने का प्रयास लाने के लिया बनाया गया है.


निम्न में से किस देश ने घोषणा की है कि वह 2060 वर्ष तक “शुद्ध शून्य” ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्तर प्राप्त कर लेगा?

  • जापान
  • अमेरिका
  • सऊदी अरब
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 2060 वर्ष तक “शुद्ध शून्य” ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्तर प्राप्त कर लेगा. यह घोषणा राज्य के पहले सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव (एसजीआई) फोरम में हुई है.


इनमे से किस देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. शाहीन इकबाल हाल ही में भारत के दौरे पर आये है?

  • भूटान
  • नेपाल
  • बांग्लादेश
  • श्री लंका

उत्तर: बांग्लादेश – बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. शाहीन इकबाल हाल ही में भारत के दौरे पर आये है. नई दिल्ली में एडमिरल शाहीन इकबाल और भारत के नौसेना प्रमुख के साथ द्विपीक्षीय वार्तालाप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा, द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास “बोंगोसागर” नौसेना प्रशिक्षण तथा शिष्टमंडलों पर बातचीत की.


Current Affairs in Hindi – 26 October 2021

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *