Current Affairs in Hindi – 31 October 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “31 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘31 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


31 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश की यात्रा के दौरान रायल आर्मी ने उन्हें “गार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया?
क. जापान
ख. चीन
ग. भारत
घ. सऊदी अरब

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. सऊदी अरब - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब की यात्रा के दौरान रायल आर्मी ने उन्हें "गार्ड ऑफ ऑनर" से सम्मानित किया. नरेंद्र मोदी जी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर पहुचे है जहा उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.

प्रश्‍न 2. एचबीआर के द्वारा जारी वर्ष 2019 के दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीईओ की सूची के टॉप-10 में कितने भारतीय मूल के सीईओ को स्थान मिला है?
क. 2 सीईओ
ख. 3 सीईओ
ग. 5 सीईओ
घ. एक भी नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 3 सीईओ - हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) के द्वारा जारी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीईओ की 2019 सूची के टॉप-10 में भारतीय मूल के 3 सीईओ को स्थान मिला है, छठे स्थान पर अडोबी के शांतनु नारायण, 7वे स्थान पर मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा और नौवें स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला है.

प्रश्‍न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब के यात्रा के दौरान दोनों देशो के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है?
क. 5 समझौतों
ख. 10 समझौतों
ग. 12 समझौतों
घ. 18 समझौतों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 12 समझौतों - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब के यात्रा के दौरान दोनों देशो के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है. ये सभी समझौतों रक्षा उद्योगों के सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा सहयोग और नागरिक उड्डयन सहित कई क्षेत्रों के लिए हुए है.

प्रश्‍न 4. भारत के किस राज्य में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. महाराष्ट्र

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. महाराष्ट्र - भारत के महाराष्ट्र राज्य में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है. वे 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहेंगे और आने वाले अगले 4 दिनो में उनका शपथ ग्रहण होगा.

प्रश्‍न 5. लाइसेंसिंग नियमों का पालन नहीं करने पर आरबीआई ने किस बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
क. यस बैंक
ख. यूनियन बैंक
ग. बंधन बैंक
घ. बैंक ऑफ़ बड़ोदा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. बंधन बैंक - लाइसेंसिंग नियमों का पालन नहीं करने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बंधन बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. नियमों के तहत बंधन बैंक तय समय सीमा में अपनी प्रमोटर होल्डिंग कम नहीं कर पाया है. साथ ही आरबीआई ने सहकारी क्षेत्र के जनता सहकारी बैंक पर 1 करोड़ और जलगांव पीपुल्स सहकारी बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है.

प्रश्‍न 6. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार कौन सी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला है?
क. दूसरी बार
ख. तीसरी बार
ग. चौथी बार
घ. पांचवी बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. दूसरी बार - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में लगातार दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला है वे वर्ष 2022 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. नीतीश कुमार ने पहली बार अप्रैल वर्ष 2016 मेंजदयू की कमान संभाली थी.

प्रश्‍न 7. 31 अक्टूबर को किसके जन्मदिवस पर भारत में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाता है?
क. लाल बहादुर शास्त्री
ख. सरदार वल्लभ भाई पटेल
ग. सी वी रमन
घ. आर्यभट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सरदार वल्लभ भाई पटेल - 31 अक्टूबर को भारत की लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर पुरे भारत में "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाया जाता है. कहा जाता है की सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय करके हमारे देश भारत को एक राष्ट्र बनाया था.

प्रश्‍न 8. बांग्लादेश के किस खिलाडी पर बैन लगने के बाद खिलाडी ने एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. सैफ हसन
ख. मोमिनुल हक
ग. महमूदउल्लाह
घ. शाकिब-अल-हसन

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. शाकिब-अल-हसन - हाल ही में बांग्लादेश के खिलाडी शाकिब-अल-हसन पर बैन लगने के बाद खिलाडी ने एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे अक्टूबर 2017 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब समिति से जुड़े थे. हाल ही में आईसीसी ने शाकिब-अल-हसन पर 2 वर्ष का बैन लगा दिया है.

प्रश्‍न 9. भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से किस स्टेडियम में दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जायेगा?
क. मोहाली स्टेडियम
ख. ईडन गार्डन्स स्टेडियम
ग. फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम
घ. जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ईडन गार्डन्स स्टेडियम - कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेला जायेगा. दोनों देश के यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. पहला डे-नाइट टेस्ट वर्ष 2015 में एडिलेड ओवल पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.

प्रश्‍न 10. शाकिब-अल-हसन पर बैन लगने के बाद किस खिलाडी को भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम का टेस्ट के लिए कप्तान चुना गया है?
क. मोमिनुल हक
ख. महमूदउल्लाह
ग. शादमान इस्लाम
घ. मोहम्मद मिथुन

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. मोमिनुल हक - शाकिब-अल-हसन पर बैन लगने के बाद मोमिनुल हक को भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम के टेस्ट और महमूदउल्लाह को टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. इस दौरे में तीन टी20 मैच और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *