Current Affairs in Hindi – 4 October 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 अक्टूबर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 October 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 4th October 2020 in Hindi (4 अक्टूबर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. निम्न में से किस राज्य के मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का हाल ही में निधन हो गया है?

  1. केरल
  2. पंजाब
  3. झारखंड
  4. बिहार
सही उत्तर
उत्तर: झारखंड- झारखंड राज्य के मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का हाल ही में कोरोना वायरस से निधन हो गया है. हाजी हुसैन अंसारी हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. वे हाजी हुसैन अंसारी पृथक झारखंड आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे और जेल भी गए थे. उनका जन्म 2 मार्च 1948 को मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था.

प्रश्न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य के रोहतांग में विश्व की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है?

  1. बिहार
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. हिमाचल प्रदेश
  4. राजस्थान
सही उत्तर
उत्तर: हिमाचल प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है. इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है. उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने लाहौल स्पीति के सीसू और सोलांग घाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में संबोधित किया है. अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है और 9.02 लंबी सुरंग मनाली को सालों भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी.

प्रश्न 3. भारत के किस राज्य में कोरोना के संक्रमित मामले अधिक होने पर राज्य की राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है?

  1. पंजाब
  2. महाराष्ट्र
  3. गुजरात
  4. केरल
सही उत्तर
उत्तर: केरल - केरल राज्य में कोरोना के संक्रमित मामले अधिक होने पर राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में धारा 144 लागू 31 अक्टूबर तक लागू कर दी गई है. जिसके तहत एक साथ 5 लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. देश में केरल पहला ऐसा राज्य है, जहां पर कोरोना के संक्रमित मामले सबसे पहले दर्ज किए गए थें. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 हजार 69 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रश्न 4. 4 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व पशु दिवस
  2. विश्व हांथी दिवस
  3. विश्व बाघ दिवस
  4. विश्व पक्षी दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व पशु दिवस - 4 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व पशु दिवस (World Animal Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर जानवरों की स्थिति में सुधार लाना और उसे बेहतर बनाना है. माना जाता है कि विश्व पशु दिवस को पहली बार एक जर्मन लेखक हेनरिक जिमर्मन द्वारा मनाया गया था. साथ ही आज के दिन विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (अंतर्राष्ट्रीय) भी मनाया जाता है.

प्रश्न 5. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व खिलाडी को बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

  1. सचिन तेंदुलकर
  2. कपिल देव
  3. सौरव गांगुली
  4. अनिल कुंबले
सही उत्तर
उत्तर: सौरव गांगुली - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. वे बंगाल पीयरलेस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट अविदिप्ता II के अभियान का नेतृत्व करेंगे. इस बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1994 में की गयी थी.

प्रश्न 6. इनमे से किस ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म ने एक्टर आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?

  1. बायजू
  2. वेदान्तू
  3. अनअकेदमी
  4. ड्रीम 11
सही उत्तर
उत्तर: वेदान्तू - वेदान्तू ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म ने एक्टर आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. इस समय शाहरुख खान बायजू से जुड़े हुए है. जबकि कुछ ही दिन पहले आमिर को सिएट टायर्स ने 2 वर्षो के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

प्रश्न 7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर आईसीसी की नयी विश्व रैंकिंग में टी20 में कौन से स्थान पर पहुच गयी है?

  1. पहले स्थान
  2. दुसरे स्थान
  3. तीसरे स्थान
  4. चौथे स्थान
सही उत्तर
उत्तर: तीसरे स्थान - भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर आईसीसी की नयी विश्व रैंकिंग में टी20 में तीसरे पर पहुच गयी है जबकि वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम दुसरे स्थान पर है. 0 रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (291 अंक) और इंग्लैंड (280) है और भारत 270 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

प्रश्न 8. इनमे से कौन हाल ही में आईपीएल में बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाला खिलाडी बन गया है?

  1. सुरेश रैना
  2. महेंद्र सिंह धोनी
  3. विराट कोहली
  4. रोहित शर्मा
सही उत्तर
उत्तर: महेंद्र सिंह धोनी - हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाडी बन गया है. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. धोनी के नाम अब आईपीएल 194 मैच हो गए हैं वे 200 मैच खेलने का आंकड़ा छूने से सिर्फ 6 मैच दूर हैं.

प्रश्न 9. हाल ही में किस देश में देवयानी उत्तम खोबरागड़े को भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?

  1. ऑस्ट्रिया
  2. कंबोडिया
  3. फ्रांस
  4. जापान
सही उत्तर
उत्तर: कंबोडिया - हाल ही में कंबोडिया में देवयानी उत्तम खोबरागड़े को भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे भारतीय विदेश सेवा की 1999 बैच की अधिकारी है और अभी दिल्ली स्थित मुख्यालय में संयुक्त सचिव है. वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगी.

प्रश्न 10. भारत ने किस देश में 100 बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा की है?

  1. युगांडा
  2. मालदीव
  3. ऑस्ट्रिया
  4. फ्रांस
सही उत्तर
उत्तर: मालदीव - भारत ने मालदीव के हुलहुमाले में 100 बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा की है. यह निर्माण भारत द्वारा पिछले वर्ष मालदीव को दिए गए 800 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट की मदद से किया जायेगा.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *