Current Affairs in Hindi – 7 October 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “7 अक्टूबर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 October 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


7 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. बिहार और किस राज्य में आयी बाढ़ से राहत कार्यों के लिए केन्द्र सरकार 1813.75 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है?
क. केरल
ख. तमिलनाडु
ग. गुजरात
घ. कर्नाटक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. कर्नाटक - बिहार और कर्नाटक में आयी बाढ़ से राहत कार्यों के लिए केन्द्र सरकार 1813.75 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है. केंद्र ने राष्ट्रीय आपदा राहत को बिहार के लिए 400 करोड़ रुपए और कर्नाटक को 1,200 करोड़ रुपए की राशि के लिए मंजूरी दे दी है.

प्रश्‍न 2. एक रिपोर्ट के मुताबिक किस देश में सितंबर में बेरोजगारी का आंकड़ा 3.7 फीसदी से गिरकर 3.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है?
क. अमेरिका
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. अमेरिका - एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बेरोजगारी का आंकड़ा 3.7 फीसदी से गिरकर 3.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि पिछले 50 वर्ष में अमेरिका में बेरोजगारी की दर बहुत हद तक घटी है. अमेरिका में इस वर्ष अगस्त महीने में नौकरियां पैदा होने का आंकड़ा 1.30 लाख से 1.68 लाख हो चुका है.

प्रश्‍न 3. राज्यपाल कलराज मिश्र ने न्यायधीश इंद्रजीत महांती को किस हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. राजस्थान हाईकोर्ट
ग. युपी हाईकोर्ट
घ. गुजरात हाईकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. राजस्थान हाईकोर्ट - राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही में राजभवन में न्यायधीश इंद्रजीत महांती को राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई. वे राजस्थान के 37वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गए है. वे अब मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट की जगह स्थान ग्रहण करेंगे.

प्रश्‍न 4. केंद्रीय ऊर्जा और कोयला मंत्री ने संयुक्त रूप से बिजली समस्या से निपटने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया है?
क. उजाला पोर्टल
ख. रोशनी पोर्टल
ग. प्रकाश पोर्टल
घ. दिवाली पोर्टल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. प्रकाश पोर्टल - केंद्रीय ऊर्जा राज कुमार सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में संयुक्त रूप से बिजली समस्या से निपटने के लिए प्रकाश पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल से यूजर खदानों से लेकर ढुलाई और बिजली घरों तक में कोयले की उपलब्धता के बारे में सही जानकारी ले सकता है.

प्रश्‍न 5. इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्रालय ने किस वर्ष पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन से अलग होने की घोषणा की है?
क. जनवरी 2020
ख. जनवरी 2021
ग. जनवरी 2022
घ. जनवरी 2024

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. जनवरी 2020 - इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर को जनवरी 2020 से पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन से अलग करने की घोषणा की है. इक्वाडोर वर्ष 1973 में ओपेक में शामिल हुआ था.

प्रश्‍न 6. निम्न में से किस राज्य सरकार ने पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है?
क. गुजरात सरकार
ख. मुंबई सरकार
ग. केरल सरकार
घ. दिल्ली सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने हाल ही में दिल्ली में पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है. यह विश्वविद्यालय मुंडका में लगभग 90 एकड़ में स्थापित किया जायेगा. अब इसे मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा जायेगा.

प्रश्‍न 7. भारत के किस स्पिनर गेंदबाज ने हाल ही में सबसे कम 66 टेस्ट में 350 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है?
क. कुलदीप यादव
ख. रविचंद्रन अश्विन
ग. युज्वेंदर चहल
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रविचंद्रन अश्विन - भारत के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में सबसे कम 66 टेस्ट में 350 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है. वे सबसे कम 66 टेस्ट मैच में 350 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए है.

प्रश्‍न 8. जर्मन की किस ऑटो कॉम्पोनेन्ट कंपनी ने तीसरी तिमाही के हर महीने में 10 दिन अपने उत्पादन को बंद रखने का फैसला किया है?
क. हुंडई
ख. बॉश इंडिया
ग. वोल्कास वेगन
घ. बीएमडब्लू

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. बॉश इंडिया - जर्मन की बॉश इंडिया कॉम्पोनेन्ट कंपनी ने तीसरी तिमाही के हर महीने में 10 दिन अपने उत्पादन को बंद रखने का फैसला किया है. महीने में 10 दिनों तक उत्पादन बंद होने से देश भर में इसके संयंत्रों में उत्पादन 90 दिनों की तुलना में 30 दिन घट जाएगा.

प्रश्‍न 9. पकिस्तान क्रिकेट टीम के किस बॉलर ने 19 वर्ष की उम्र में हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान के राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
क. मोहमद अहमद
ख. हसन अली
ग. मोहम्मद हसनैन
घ. मोहम्मद हफीज

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मोहम्मद हसनैन - पकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलर मोहम्मद हसनैन ने 19 वर्ष की उम्र में हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है. वे टी-20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले राशिद खान ने 20 साल की उम्र में हैट्रिक ली थी.

प्रश्‍न 10. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के किस मुख्य कोच ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
क. ग्रेग चेपल
ख. अंजुम चोपड़ा
ग. मार्क कोलेस
घ. जेम्स अलेक्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मार्क कोलेस - पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम मुख्य कोच मार्क कोलेस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2017 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था.
Read Also...  Current Affairs - 02 April 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *