Current Affairs in Hindi – 11 September 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’11 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 11th September 2020 in Hindi (11 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. विश्व के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी सातवें स्थान से एक बार फिर कौन से स्थान पर पहुच गए है?
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
- पांचवें
प्रश्न 2. नॉर्थरोप ग्रुमेन ने अपने अगले स्पेस स्टेशन रिसप्लाय शिप एनजी -14 सिग्नस अंतरिक्ष यान का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
- कल्पना चावला
- नरेंद्र मोदी
- डोनाल्ड ट्रम्प
- सुनीता विलियम
प्रश्न 3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉलीवुड के किस मशहूर एक्टर को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
- जोनी लीवर
- परेश रावल
- अक्षय कुमार
- रणबीर कपूर
प्रश्न 4. इंडियन राइटर अनुराधा रॉय को उनकी कौन सी किताब के लिए विश्व के सबसे महंगे इंटरनेशनल डबलिन लिटरेसी अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है?
- आल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड
- स्लेप्पिंग ओन जुपिटर
- द फोल्डेड अर्थ
- वंडरलस्ट
प्रश्न 5. विश्व के टॉप 10 एयरलाइन स्टॉक्स लिस्ट में भारत की कौन सी एकमात्र कम्पनी शामिल है?
- एयर इंडिया
- एयर एशिया
- इंडिगो
- इंडियन एयरलाइंस
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस योजना की शुरुआत की है जिससे करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है?
- प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
- प्रधानमंत्री बीमा योजना
- प्रधानमंत्री व्यापार योजना
- प्रधानमंत्री जीएसटी छूट योजना
प्रश्न 7. नई दिल्ली में ऑनलाइन समारोह में सीबीएसई से कितने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को श्री रमेश पोखरियाल ने “सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार” से सम्मनित किया है?
- 38 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों
- 48 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों
- 56 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों
- 68 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों
प्रश्न 8. तमिल टेलीविजन स्टार और मशहूर कॉमेडियन वादिवेल बालाजी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 45 वर्ष
- 50 वर्ष
- 65 वर्ष
- 82 वर्ष
प्रश्न 9. निम्न में से किसने शिक्षक पर्व पहल के अंतर्गत 10 और 11 सितंबर को 21वीं सदी में स्कूल शिक्षा पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- शिक्षा मंत्रालय
- सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 10. भारत और किस देश ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?
- सिंगापूर
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- अफ्रीका