12-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 12 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

12 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 12th September 2021 in Hindi


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए कितने दिवसीय योजना की घोषणा की है?

  • 20 दिवसीय
  • 50 दिवसीय
  • 100 दिवसीय
  • 120 दिवसीय

उत्तर: 100 दिवसीय – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में तीन मुख्य नींव पहलू बुनियादी ढांचे में सुधार, नीतिगत लक्ष्य और सुधार पहल के उद्देश्य से भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 100 दिवसीय योजना की घोषणा की है. इस योजना में नीतिगत उपाय और हवाई अड्डों के साथ-साथ हेलीपोर्ट का विकास किया जायेगा.


निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  • केरल
  • पंजाब
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात

उत्तर: गुजरात – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. विजय रुपाणी को पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे 2016 में मुख्यमंत्री बनाया गया था. विजय रुपाणी भाजपा शासित राज्यों में इस्तीफा देने वाले 3 महीने में चौथे मुख्यमंत्री बन गए है.


असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?

  • सिक्किम
  • नागालैंड
  • पंजाब
  • गुजरात

उत्तर: नागालैंड – असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को हाल ही में नागालैंड राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. जबकि नागालैंड के गवर्नर रहे आरएन रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है.


हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने के लिए डिजाइन किया गया विश्व का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में शुरू किया गया है?

  • इंग्लैंड
  • आइसलैंड
  • न्यूजीलैंड
  • अफ्रीका

उत्तर: आइसलैंड – हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने के लिए डिजाइन किया गया विश्व का सबसे बड़ा संयंत्र “ओर्का (Orca)” आइसलैंड देश में शुरू किया गया है. यह हर वर्ष 4,000 टन CO2 सोख लेगा. यह तकनीक जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख उपकरण बन सकती है.


तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि को तमिलनाडु में किस दिवस के रूप में घोषित किया गया है?

  • कवि दिवस
  • महाकवि दिवस
  • लेखक दिवस
  • विज्ञानिक दिवस

उत्तर: महाकवि दिवस – तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि को तमिलनाडु में “महाकवि दिवस” के रूप में घोषित किया गया है. सुब्रह्मण्य भारती की कविताओं में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है. उनका जन्म 11 दिसम्बर 1882 में तमिलनाडु के एक् गांव एट्टयपुरम् में हुआ था.


रेल मंत्रालय ने हाल ही में किस संगठन को प्रभावी रूप से बंद कर दिया है?

  • आईआरओएएफ
  • आरआरबी
  • आरआरसी
  • आरसीसी

उत्तर: आईआरओएएफ – रेल मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय रेल वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ) को प्रभावी रूप से बंद कर दिया है. यह एक उद्यम है जो परिवहन के लिए हरित ईंधन के क्षेत्र में काम करता है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कौन से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है?

  • 10वें
  • 12वें
  • 13वें
  • 15वें

उत्तर: 13वें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है. इस सम्मेलन की थीम “BRICS@15: Intra-BRICS Cooperation for Continuity, Consolidation and Consensus” है. इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने ब्रिक्स भागीदारों से प्राप्त सहयोग की सराहना की है.


यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञों ने महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • अंटार्कटिका
  • एशिया

उत्तर: अंटार्कटिका – यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञों ने हाल ही में अंटार्कटिका महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है. पृथ्वी की जलवायु प्रणाली के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञों को एक साथ लाने के लिए COLDEX की स्थापना की जाएगी. इस पुरानी बर्फ की खोज के लिए राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा.


Current Affairs in Hindi – 11 September 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *