18-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 18 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

18 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 18th September 2021 in Hindi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी ने कितने दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाने की घोषणा की है?

  • 5 दिवसीय
  • 10 दिवसीय
  • 15 दिवसीय
  • 20 दिवसीय

उत्तर: 20 दिवसीय – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी ने 20 दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाने की घोषणा की है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और सीएम पद पर रहते हुए 07 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इसी वजह से ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा.


निम्न में से किस महिला को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

  • शेफाली जुनेजा
  • इंदिरा नूई
  • संजना सिंह
  • कमला हर्रिस

उत्तर: शेफाली जुनेजा – आईसीएओ में भारत की प्रतिनिधि रही शेफाली जुनेजा को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है वे इस पद पर कार्यरत होने वाली पहली महिला हैं. वे इस रणनीतिक समिति का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं.


हाल ही में किसने दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है?

  • परिवहन मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • भारतीय रेलवे

उत्तर: भारतीय रेलवे – भारतीय रेलवे ने हाल ही में देश के दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है जिसके तहत रिमोट इलाकों के 50 हजार बच्चों की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और रेलवे द्वारा दूर के क्षेत्रों में अपनी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल कौशल प्रशिक्षण इकाइयां भी स्थापित की जाएगी.


SCO Paceeful Mission 2021 कौन सा संस्करण पश्चिम रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में आयोजित किया गया है?

  • पहला संस्करण
  • तीसरा संस्करण
  • चौथा संस्करण
  • छठा संस्करण

उत्तर: छठा संस्करण – एक बहुपक्षीय और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास SCO Paceeful Mission 2021 का छठा संस्करण पश्चिम रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में आयोजित किया गया है. जिसमे भारत की वायु सेना के 38 कर्मियों सहित 200 कर्मियों के सभी संयुक्त बल से युक्त भारतीय सैन्य दल ने हिस्सा लिया है.


स्पेस एक्स ने निजी पृथ्वी की परिक्रमा यात्रा पर कितने शौकिया अंतरिक्ष यात्री लॉन्च किये है?

  • दो
  • तीन
  • चार
  • पांच

उत्तर: चार – एयरोस्पेस कंपनी स्पेस एक्स ने हाल ही में निजी पृथ्वी की परिक्रमा यात्रा पर 4 शौकिया अंतरिक्ष यात्री लॉन्च किये है. इस शौकिया अंतरिक्ष यात्री में 2 प्रतियोगिता विजेता, एक स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता के साथ उनके प्रायोजक भी है. ऐसा पहली बार है की किसी भी रॉकेट को सभी शौकिया चालक दल के साथ कक्षा में लांच किया गया.


निम्नं में से किसने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक नई त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की है?

  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • जो बाइडेन
  • नरेंद्र सिंह

उत्तर: जो बाइडेन – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक नई त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की है. ये AUKUS नामक त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के बीच की गई थी.


कैबिनेट में किस शहर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को मंजूरी दे दी है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • विशाखापत्तनम
  • कोलकाता

उत्तर: विशाखापत्तनम – कैबिनेट ने हाल ही में आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के अराकू घाटी मंडल के मज्जीवालासा गांव में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए आदिवासी कल्याण विभाग के पक्ष में 15 एकड़ सरकारी भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है.


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?

  • टी-20 फॉर्मेट
  • वनडे फॉर्मेट
  • टेस्ट फॉर्मेट
  • सभी

उत्तर: टी-20 फॉर्मेट – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है. विराट कोहली ने अपने ऊपर लगातार बढ़ते दबाव की वजह से यह फैसला लिया है.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • इराक
  • ईरान
  • इटली
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: इटली – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और इटली के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, प्रतिक्रिया के साथ-साथ क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.


Current Affairs in Hindi – 17 September 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *